ऋषिकेश से रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था. देहरादून (उत्तराखंड): प्रदेश में जोरों शोरों से चारधाम यात्रा चल रही है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अब हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरू होने वाली है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में श्री हेमकुंड साहिब यात्रा 2023 के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई.
बता दें इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलने जा रहे हैं. फिलहाल, हेमकुंड साहिब में अभी करीब 8 फीट बर्फ जमी है. यहां लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढके हुए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना 18 किमी पैदल चलकर हेमकुंड साहिब पहुंचे थे. यहां उन्होंने हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के साथ ही व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया था.
पढ़ें- लैंड जिहाद पर 'हल्ला', अवैध खनन पर 'चुप्पी', उत्तराखंड में कुछ ऐसी है नेचुरल रिसोर्सेज पर 'दोहरी' नीति
बता दें इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पार्किंग, मोड़ सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, पुल, घोड़ा पड़ाव, रेन शेल्टर, यात्री शेड, बैंच, रेस्क्यू हेलीपैड सहित बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है. यात्रा मार्ग पर किलोमीटर, हेक्टोमीटर स्टोन और साइनेज लगाए गए हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर 84 डेंजर मोड़ों में से 54 मोड़ों का सुधारीकरण कार्य पूर्ण हो गया है. शेष कार्य प्रगति पर है. सेना के जवानों द्वारा हेमकुंड साहिब मार्ग पर बर्फ हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी गई है. म्यून्डार गांव में 165 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो चुका है. दोनों तरफ की एप्रोच रोड भी तैयार कर दी गई है.
पढ़ें-कभी भी ढह सकता है ₹12 करोड़ का ब्रिज, खनन माफियाओं ने खोद डाला कोटद्वार सुखरौ पुल का पिलर
तमाम तैयारियों के बीच आज सीएम धामी ने ऋषिकेश में श्री हेमकुंड साहिब यात्रा 2023 के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे.