चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित 30 लोगों के साथ गुरुवार को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन के लिए पहुंचे. सीएम चन्नी ने गुरुद्वारे में में मत्था टेका.
करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है.
वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को गुरुवार को करतारपुर जाने की अनुमति नहीं मिली. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, उनको भी चन्नी और मंत्रियों के साथ करतारपुर साहिब जाना था. वह अब 20 नवंबर को श्री करतारपुर साहिब जाएंगे.
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है, जिसके दर्शन करने जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह करीब 20 महीने से बंद था.
'इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि भाजपा का एक और प्रतिनिधमंडल गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचा.
हाशमी ने कहा, 'भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित, 30 लोगों के साथ करतारपुर गलियारे से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचे.'