चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को बरनाला जिले की भदौर (आरक्षित) सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें भदौर सीट से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इलाका विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है और वह एक विशेष उद्देश्य से यहां आए हैं. उन्होंने क्षेत्र का विकास करने का वादा करते हुए कहा, 'हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल साहब (प्रकाश सिंह बादल) राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र में विकास की कमी रही है.'
चन्नी ने कहा कि वह 'सुदामा' की तरह यहां आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि मालवा क्षेत्र के लोग 'भगवान कृष्ण' की तरह उनका ख्याल रखेंगे. इस अवसर पर चन्नी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भी मौजूद थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चमकौर साहिब सीट से उनके हारने के दावे के बारे में पूछे जाने पर, चन्नी ने केजरीवाल को पंजाब के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को दो सीटों से चुनाव लड़ने के लिए चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं जिसका वर्तमान में कांग्रेस नेता प्रतिनिधित्व करते हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नामांकन
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला विधान सभा हलके से नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्होंने गुरु गोबिन्द सिंह जी की तलवार से आशीर्वाद लिया. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज पता चलेगा कि चुनाव आयोग क्या कहता है, अगर पता चलता है कि हम बड़ी बैठक कर सकते हैं तो हम प्रधानमंत्री को जरूर बुलाएंगे.
94 साल के बादल ने भरा पर्चा
पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल (parkash singh badal) ने लांबी हलके से नामांकन दाखिल किया है. 94 साल के प्रकाश सिंह बादल देश में किसी भी चुनाव में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार हैं. प्रकाश सिंह बादल पंजाब के 5बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह 1957 से पहली बार विधानसभा चुनाव जीते. 1969 से लगातार पंजाब विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. वह 1992 में सिर्फ़ एक बार विधानसभा के मैंबर नहीं बने थे.
सुखबीर बादल ने जलालाबाद से नामांकन पत्र दाखिल किया