दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Elections: CM चन्नी के भाई ने कहा-बस्सी पठाना सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ूंगा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के भाई मनोहर सिंह ( Manohar Singh) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के द्वारा बस्सी पठाना सीट से प्रत्याशी उतार दिए जाने के बाद वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

CM Channi and his brother Manohar Singh
सीएम चन्नी व उनके भाई मनोहर सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 17, 2022, 3:49 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 6:50 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के भाई मनोहर सिंह ( Manohar Singh) ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपने मौजूदा विधायक को मैदान में उतारने के बाद वह अब इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे. सिंह बस्सी पठाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नजर गड़ाए हुए थे. कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में शनिवार को बस्सी पठाना (सुरक्षित) सीट (Bassi Pathana (SC) seat.) से पार्टी विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट दिया.

एएनआई का ट्वीट.

मनोहर सिंह ने गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट देने संबंधी कांग्रेस के फैसले को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ 'अन्याय' करार दिया और आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक 'अक्षम और अप्रभावी' है. मनोहर सिंह ने फोन पर कहा, 'बस्सी पठाना क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने मुझे निर्दलीय के रूप में लड़ने के लिए कहा है और उन्होंने जो कहा है, मैं उसका पालन करूंगा. वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है और मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.'

सिंह ने पिछले साल अगस्त में खरड़ सिविल अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. सिंह ने एमबीबीएस और एमडी किया है. उनके पास पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री भी है और उन्होंने कानून की पढ़ाई भी की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई पार्षदों, गांव के सरपंच और पंच से मिलने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझसे कहा कि उन्हें (गुरप्रीत सिंह जीपी) टिकट देना गलत है. उन्होंने पहले कुछ नहीं किया था और अब उन्हें फिर से थोप दिया गया है.'

ये भी पढ़ें - Punjab Assembly Elections: कांग्रेस के पूर्व नेता जोगिंदर सिंह मान 'आप' में शामिल

सिंह ने कहा कि वह अपने भाई चन्नी से बात करेंगे और उन्हें अपने फैसले के बारे में समझाएंगे. पिछले साल कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बस्सी पठाना निर्वाचन क्षेत्र में गुरप्रीत सिंह जीपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Last Updated : Jan 17, 2022, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details