हैदराबाद:तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति चीफ के. चंद्रशेखर राव विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 15 अक्टूबर से चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक केसी आर 15 अक्टूबर से करीब 41 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राज्य में 30 नवंबर को मतदान है. भारत राष्ट्र समिति ने पहले ही बता दिया था कि सीएम केसीआर 15 अक्टूबर को सिद्दीपेट जिले के हुस्नाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे और चुनावी घोषषापत्र जारी करेंगे.
चुनावी रैलियों को लेकर मंगलवार देर रात एक अस्थायी कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार, सीएम राव 16 अक्टूबर को जनगांव और भुवनागिरी में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 17 अक्टूबर को सिरसिला और सिद्दीपेट में अभियान बैठकें करेंगे. इसके बाद अगले दिन 18 अक्टूबर को जडचेरला और मेडचल में दो बैठकों में शामिल होंगे. वहीं, राव एक सप्ताह बाद चुनावी रैलियां करेंगे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक राव 26 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर तक तीन रैलियों में हिस्सा लेंगे.
पढ़ें:Telangana Assembly Election: हैदराबाद पुलिस ने तलाशी अभियान में जब्त किए 3.35 करोड़ रुपये, चार गिरफ्तार
तेलंगाना सीएम केसीआर विधानसभा चुनाव 2023 में गजवेल और कामारेड्डी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके लिए वे 9 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे इतर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति समेत पार्टी के तमाम नेता 19 अक्टूबर तक राज्य में चुनावी रैलियां करेंगे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को तेलंगाना में भाजपा के अभियान की शुरुआत करते हुए दो सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित किया.
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें
तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग है. इस राज्य में 119 विधानसभा सीटे हैं, जिसका कार्यकाल अगले साल 16 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सरकार बनाई थी, जो अब भारत राष्ट्र समिति के नाम से चुनाव लड़ रही है. पार्टी अध्यक्ष केसी आर ने दूसरी बार राज्य की सत्ता संभाली थी.