अमृतसर :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार चुनौती दे रहे बागियों के खिलाफ अब बड़ा गेम प्लान तैयार करने में लगे हैं. कांग्रेसी विधायक सुरजीत धीमान की तरफ से सरकार गिराने वाले बयान के बाद लगातार पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो रही है.
बीते दिन कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर तकरीबन नौ विधायकों ने बैठक की, तो वहीं इस पर कैप्टन खेमे के कैबिनेट मंत्री सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया, तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर लगाम : कांग्रेस ने पूछा- क्या हम तानाशाही शासन में रह रहे हैं?
हालांकि, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, ओपी सोनी विजेंद्र सिंगला, सुंदर शाम अरोड़ा ने हाईकमान को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी, लेकिन ज्यादातर विधायक इस पर अब चुप्पी साध कर बैठे हैं.
सुखपाल खैहरा कांग्रेस में जल्द होंगे शामिल : सूत्र
विधानसभा चुनाव (2017) से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी से भूलथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने सुखपाल सिंह खैहरा दोबारा घर वापसी करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पांच महीने पहले जस्टिस रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ सुखपाल की बैठक कराई थी और बीते तीन दिन पहले सिसवा फार्म हाउस पर खैहरा ने मुख्यमंत्री के साथ डिनर भी किया था.
नेता विपक्ष रहते हुए सुखपाल सिंह खैरा लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते थे, लेकिन बीते पांच महीने से खैहरा ने राज्य सरकार के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया. अब माना जा रहा है कि खैहरा इस बार अपनी पुरानी सीट की बजाय नई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
पंजाब में सक्रिय हुए प्रशांत किशोर और हरीश रावत