दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सीएम का 16 जिलों में अनलॉक 2.0 का ऐलान, मैसूर में लॉकडाउन बढ़ा - कर्नाटक अनलॉक 2

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी है. वहीं मैसूर राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से अधिक होने पर लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

By

Published : Jun 19, 2021, 10:49 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने राज्य में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को फैलने से रोकने के लिए लागू की गईं लॉकडाउन (Lockdown) संबंधी पाबंदियों में और ढील दी है. सीएम ने 21 जून से 5 जुलाई तक कर्नाटक के 16 जिलों में अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) की घोषणा की है.

इन जिलों में लॉकडाउन में ढील

बेंगलुरु शहरी, उत्तर कन्नड़, बेलगावी, मांड्या, कोप्पल, चिकबल्लापुर, तुमकुरु, कोलार, गडग, ​​रायचूर, बागलकोट, कालाबुरागी, हावेरी, रामनगर, यादगीर और बीदर जिलों पर लॉकडाउन में ढील दी गई है. बता दें, यहां कोरोना संक्रमितों की पॉजिटिविटी दर पांच फीसदी से भी कम है.

पढ़ें : कर्नाटक : मानसून ने दी दस्तक, सीएम ने की हालात की समीक्षा

सीएम बी एस येदियुरप्पा ने कहा, इन जिलों में सभी दुकानों और होटलों, क्लबों, रेस्तरां को शाम 5 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी है. लॉज, रिसॉर्ट, जिम, निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी. खेल गतिविधियां दर्शकों के बिना आयोजित की जा सकती हैं.

बसों और मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी

सार्वजनिक परिवहन (बसों और मेट्रो सेवाओं) को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी गई है.

नाइट कर्फ्यू बढ़ा

नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, जबकि सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में लागू रहेगा, लेकिन मैसूर जिले में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जहां पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से अधिक है.

पढ़ें : तेलंगाना में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म

इससे पहले, शुक्रवार को येदियुरप्पा (Yediyurappa) ने कहा था, राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है. भविष्य में तीसरी लहर (third wave) के आने की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद हमें पाबंदियों में कुछ ढील देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details