जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में शहीद मेमोरियल जाकर झीरम नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि दी है. शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक में दरभा के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हमले में शहीदों की यादें संजोकर रखी गईं हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों को श्रीफल देकर सम्मानित किया. सीएम भूपेश बघेल के साथ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने सभी शहीदों के परिजनों को शपथ दिलवाई. जिसमें झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शपथ में नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने और प्रदेश में शांति कायम करने की बात कही गई.
कांग्रेस की शीर्ष नेताओं की हुई थी हत्या :आपको बता दें कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 के दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने धावा बोला था.करीब डेढ़ किलोमीटर तक नक्सलियों ने एंबुश लगाकर कांग्रेसी नेताओं के काफिले को रोका.इसके बाद एक-एक करके सभी नेताओं को गाड़ियों से बाहर निकालकर पहचान जानने के बाद हत्या की गई थी.इस दौरान दोपहर दो बजे से लेकर शाम तक नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. बैकअप टीम आते तक नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो चुके थे.