दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raipur News: बड़ी कार में विदेशी कुत्तों के साथ घूमने वाले गाय पर ना करें राजनीति: सीएम भूपेश बघेल - गौठान और गौशाला में अंतर

सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव को साहसी बताया है. वहीं गौठान को लेकर आरोपों पर सीएम बघेल ने भाजपा पर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि "बड़ी कार में विदेशी कुत्तों के साथ घूमने वाले गाय पर राजनीति न करें". इसके साथ ही पापुआ न्यू गिनी के पीएम द्वारा मोदी के पैर छूने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा हैं.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : May 22, 2023, 5:59 PM IST

गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम बघेल का बयान

रायपुर:सोमवार को कोरबा के रामपुर विधानसभा के दौरे पर जाने से पहले रायपुर हेलीपैड में मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान भूपेश सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया है. सीएम बघेल ने गौठानों के दौरे को लेकर भजपा पर तंज कसा है.

"बड़ी बड़ी कार में घूमने वाले, उनके कार में विदेशी कुत्तों रहते हैं. चुनाव आ गया, तो गौठान जा रहे हैं. अब वो गाय गरुआ को क्या समझेंगे. गाय पर राजनीति न करें."- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"गौठान और गौशाला में अंतर नहीं समझते भाजपाई":सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "गौठान जा रहे हैं अच्छी बात है. लेकिनभाजपा गौठान का महत्व समझे. भाजपा के लोग गौठान और गौशाला में अंतर नहीं समझते हैं. गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते हैं. विपक्ष के लोगों को गौठान जाकर अच्छी सलाह देनी थी. एक दिन गौठान जाकर बता दिया कि 13 करोड़ का घोटाला हो गया. उन लोगों ने घोटाले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जो गौठानो में जाकर वे पढ़ रहे हैं."

पीएम के पैर छूने पर सीएम बघेल का बयान: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "पीएम के दौरों से क्या कूटनीतिक लाभ हुआ, ये बताएं. पैर पड़ना, गले मिलना, ऑटोग्राफ लेना तो शिष्टाचार है. इससे लाभ क्या हुआ देश को? इसका जवाब मिलना चाहिए."

  1. RBI on Exchange of Rs2000: दो हजार के नोटबंदी पर RBI गवर्नर बोले- हमारा मकसद पूरा हुआ
  2. Chhattisgarh News: आर्थिक तंगी से परेशान मां ने ली कलेजे के टुकड़े की जान, सो रहे बेटे पर किए कई वार
  3. Dhamtari Road Accident: धमतरी में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत

मुख्यमंत्री ने सिंहदेव की जमकर की तारीफ: सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव को साहसी बताया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "सभी सड़क रेल से जाते हैं, पदयात्रा करते हैं. इसके बाद हवाई यात्रा करते हैं. चाहे पैराग्लाइडिंग करें, चाहे हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से जाएं. लेकिन इस उम्र में हजारों फीट ऊपर से जम्प करना साहस का काम है." सीएम बघेल ने यह बयान सिंहदेव द्वारा हेलीकॉप्टर से स्काइडाइविंग करने पर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कोरबा के रामपुर विधानसभा के दौरे पर हैं. अपने कोरबा दौरे के दौरान सीएम बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री लगातार जनता से मुलाकात कर उन्हें साधने में जुटे हैं. आने वाले समय में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी तेज होती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details