दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Millets on Wheels: रायगढ़ में मिलेट्स ऑन व्हील्स की सीएम बघेल ने की शुरुआत, यह है छत्तीसगढ़ का पहला चलता फिरता मिलेट कैफे - Chhattisgarh first mobile Millet Cafe

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को खरसिया दौरे पर थे. जहां उनका जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया. इसके बाद मिलेट ऑन व्हील्स' यानी प्रदेश का पहला चलता फिरता मिलेट कैफे का उद्घाटन सीएम ने किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खरसिया के पंथश्री हुजूर मुकुन्दमणिनाम साहेब सत्संग भवन में स्थित सद्गुरु कबीर साहेब के मंदिर में दर्शन किए. यहां उन्होंने सद्गुरु कबीर साहेब के दर्शन कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की.

Millets on Wheels in Kharsia
रायगढ़ में मिलेट्स ऑन व्हील्स

By

Published : Feb 4, 2023, 10:10 PM IST

रायगढ़ :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायगढ़ जिले के खरसिया में प्रदेश के पहले मोबाइल मिलेट कैफे 'मिलेट ऑन व्हील्स' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी इस अवसर पर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर रागी से बना केक काटा. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि '' इससे मिलेट के उपभोग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.'' इस दौरान उन्होंने मोबाइल कैफे का संचालन करने वाली महिला समूह को अपनी शुभकामनाएं दीं.

क्या है मिलेट्स ऑन व्हील्स की खासियत :गौरतलब है कि जिला प्रशासन रायगढ़ की पहल पर शुरू हुआ यह 'मिलेट ऑन व्हील्स' कैफे एक चलता फिरता मिलेट कैफे होगा. जिसमें रागी, कोदो, कुटकी से बने लजीज व्यंजन परोसे जायेंगे. इसे अनुभव महिला समूह संचालित करेगा. इस मोबाइल मिलेट कैफे में रागी का चीला, डोसा, मिलेट्स पराठा, इडली, मिलेट्स मंचूरियन, पिज्जा, कोदो की बिरयानी और कुकीज जैसे पकवान चखने को मिलेंगे. गौरतलब है कि मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर मिलेट मिशन चलाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है. सीएम ने इसे ट्विटर भी शेयर किया है. सीएम ने इस मोबाइल कैफे का संचालन करने वाली महिला समूह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.



छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी, रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी :छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मिलेट्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी और रागी का ना सिर्फ समर्थन मूल्य घोषित किया गया. बल्कि समर्थन मूल्य पर खरीदी भी की जा रही है.इस पहल से छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का रकबा डेढ़ गुना बढ़ा है .

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने की छत्तीसगढ़ के मिलेट्स गिफ्ट हैंपर की तारीफ

मिलेट्स और छत्तीसगढ़ सरकार :मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों और मीडिया के लिए मिलेट्स से बने व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए दोपहर भोज का भी आयोजन किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में मिलेट कैफे भी प्रारंभ हो चुका है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नथिया-नवागांव में मिलेट्स का सबसे बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित किया जा चुका है. मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए गौठानों में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details