शराबबंदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग वैशाली नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से प्रथम बटालियन दुर्ग के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह को बेरोजगारी, शराबबंदी और नशा मुक्त प्रदेश जैसे कई मुद्दों पर घेरा. इसके अलावा प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या, उनके विकास के साथ ही रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के बारे में भी सीएम बघेल ने बातचीत की.
आदिवासियों को पक्का मकान और गाय देने का वादा:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "रमन सिंह जी ने पिछले 15 सालों में क्या-क्या कहा था. आदिवासियों को पक्का मकान देंगे. हर घर में एक गाय देंगे. शराबबंदी होगी. 15 साल इन्हें मौका मिला, कर पाए क्या? चुनाव हार जाना पसंद करेंगे लेकिन शराबबंदी होकर रहेगी, इतना बड़ा बयान रमन सिंह जी ने दिया था. इसके बावजूद रमन सिंह शराबबंदी नहीं करा पाए. रमन सिंह वजह बताएं कि आखिर क्यों उन्होंने शराबबंदी नहीं की? हम तो केवल अनुभव के आधार पर कह रहे हैं जब लॉकडाउन हुआ तो शराब बाहर से आए.
केवल शराब नहीं बल्कि नशा मुक्ति के चलाना है अभियान:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि"नकली जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु होने लगी. गुड़ाखू जो छोटे-छोटे किराने की दुकान पर 5 रुपए में मिलता था, वह 100 तक में बिकने लगा. तो यह है कि हमें नशा मुक्ति की ओर बढ़ना चाहिए, क्योंकि नशा केवल शराब मुक्ति ही नहीं है. नशे में चाहे वह गुड़ाखू हो तंबाकू हो, गुटका हो, गांजा हो और जो दूसरा सूखा नशा है, इन सब से मुक्त होने के लिए हमें अभियान चलाना चाहिए. समाज के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें- रमन ने चिटफंड घोटाले की ईडी जांच का किया समर्थन तो सीएम बघेल ने साधा निशाना
जिस एयरपोर्ट का पीएम ने किया था उद्घाटन, वह बंद हो गया:एयरपोर्ट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "आज फिर से भारत सरकार का विज्ञापन आया, जिसमें कहा गया है कि जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किया गया. प्रधानमंत्री की ओर से एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था लेकिन वह बंद हो गया था. यह एयरपोर्ट राज्य सरकार की ओर से संचालित है. मां दंतेश्वरी जगदलपुर एयरपोर्ट जब से राज्य सरकार ने शुरू किया, तब से हैदराबाद और रायपुर के लिए फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं. इसके बाद विशाखापट्टनम की उड़ान के लिए मांग की गई है, जिसकी अभी तक शुरुआत नहीं हुई है. दूसरा बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ. बिलासपुर से इंदौर फ्लाइट की उड़ान सेवा फिर से शुरू किया जाना चाहिए."