ओडिशा रेल हादसे को लेकर सीएम बघेल ने कह दी बड़ी बात, मांगा रेलमंत्री का इस्तीफा - ओडिशा रेल हादसे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को बड़ी चूक बताया. सीएम शनिवार को रायपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के राज्य में ही इतना बड़ा हादसा हो गया है, उन्हें नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए.
ओडिशा रेल हादसे पर भूपेश बघेल ने दिया बयान
By
Published : Jun 3, 2023, 7:46 PM IST
ओडिशा रेल हादसे पर भूपेश बघेल ने दिया बयान
रायपुर:सीएम भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर मेंयूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर संवेदना जताई. साथ ही जरूरत पड़ने पर ओडिशा सरकार को मदद पहुंचाने की बात दोहराई. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे का एक बड़ी चूक बताई. इसके साथ ही सीएम ने इस दुर्घटना को इतिहास का सबसे बड़ा रेल हादसा बताया.
"जरूरत पड़ी तो करेंगे मदद":सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि"ओडिशा ट्रेन हादसा देश के इतिहास का सबसे बड़ा रेल हादसा है, जिसमें सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. 280 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है. 900 लोग घायल हैं. मैं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और जो घायल है वह जल्द स्वस्थ हों ऐसी कामना करता हूं. उड़ीसा के मुख्यमंत्री से अभी मेरी बात हुई है. मैंने उन्हें कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस दुर्घटना में ओडिशा गवर्नमेंट को हर संभव मदद देने को तैयार है."
3 ट्रेनों का टकराना बड़ी चूक:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "पहली बात तो ये कि रेल बजट को बंद कर दिया गया है, जिसमें कई चर्चाएं होती थीं. उसे अब बंद कर दिया गया है. दूसरी बात बेसिक जो काम होना चाहिए, वह काम शायद नहीं हो रहा है. तीसरी बात यह है आज यात्री ट्रेन जिस प्रकार से मालगाड़ी से टकराया है, यह जांच का विषय है. यदि दो दो ट्रेनें एक साथ चला रहे हैं. एक ट्रेन 65 बोगी लेकर चल रही है, आपने दो ट्रेनों को जोड़ दिया है तो ट्रेन के डब्बे 130 हो गए. हो सकता है ट्रेन बहुत लंबा हो गया, जिस कारण से हो सकता है यह दुर्घटना हुई हो. लेकिन जिस प्रकार से हम लोग तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं. इसे देख रहे हैं कि कितनी ट्रेनें बंद हुई हैं. मालगाड़ी को निकालने के लिए यात्री ट्रेनें बंद की गई. केवल ओरनामेंटल सजावटी का काम ही 3 साल में देखने को मिला है. जो मूलभूत काम है वह नहीं हो रहा है."
रेल मंत्री के इस्तीफे को लेकर ये कहा:ट्रेन हादसे को लेकर लिखा जा रहा है कि शास्त्री जी ने इस्तीफा दिया था. माधवराव सिंधिया ने इस्तीफा दिया था. क्या अब रेल मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. इस सवाल पर सीएम ने कहा कि "अभी जो घटना घटी है, इससे पूरा देश शोकाकुल है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा नैतिकता की बात करती है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जो रेल मंत्री यह कहे की हमने ऐसी आधुनिक तकनीकी अपनाई है जिससे 400 मीटर दूर कोई दूसरी ट्रेन पटरी पर आती है तो ट्रेन रुक जाती है. यहां तो 3 ट्रेनें टकराई हैं, वो भी रेलमंत्री के प्रदेश में. निश्चित रूप से यह उनकी जिम्मेदारी बनती है और अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं कि नहीं करते यह तो देखने वाली बात है."
"सोशल मीडिया आजकल किसी की छवि बनाता नहीं है. लेकिन छवि बिगाड़ने का काम बहुत तेजी से करता है. उससे हमको सचेत रहने की जरूरत है. वह तभी रह सकते हैं, जब आप कांग्रेस का इतिहास जानेंगे. कांग्रेस का योगदान जानेंगे यूपीए सरकार की उपलब्धियां है. अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां है, उसे आप जानेंगे अध्ययन करेंगे तब आप जवाब दे पाएंगे. तो यह जरूरी है कि जो भ्रामक सूचनाएं हैं, उसका खंडन होना चाहिए." -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
भजपा को लेकर सीएम ने ये कहा:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि"देखिए अभी शैलजा जी आई हैं. बस्तर संभाग का हमारा संभागीय सम्मेलन स्थल हुआ, आज यूथ कांग्रेस का हो रहा है. 7 जून को बिलासपुर और 8 जून को दुर्ग संभाग का सम्मेलन होना है. सभी संगठनों को एक साथ मिलकर काम करना है, तो भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ना कोई बड़ी बात नहीं है."
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल आक्रामक मोड में आ चुके हैं. अपनी उपलब्धियां गिनाने और भाजपा पर वार करने का वो कोई मौका नहीं छोड़ रहे. रेल हादसे पर ओडिशा सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तो वहीं इसका ठीकरा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर फोड़ा और उनका इस्तीफा मांग लिया. इतने बड़े हादसे के बाद देश अब केंद्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर नजर टिकाए बैठा है.