रायपुर :सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर में आयोजित एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत की. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की चुनौतियों के साझा करते हुए सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है. जब उनसे कांग्रेस की सत्ता वापसी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में मौजूदा स्थिति बता दी. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित एनएसयूआई के सभी प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे.
सत्ता रिपीट करना है बड़ी चुनौती : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि"एक बार हम एक राज्य जीत जाते हैं, लेकिन उसको रिपीट नहीं कर पाते. अब कांग्रेस को दूसरी बार सत्ता में लाना है. इसलिए अभी चुनौती है रिपीट करने की. नंदकुमार पटेल ने किसान, मजदूर, व्यापारी, अनुसूचित जाति जनजाति सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली थी. लेकिन आज छत्तीसगढ़ में परिवर्तन आया है. गढ़बो छत्तीसगढ़ का नारा लेकर हम चले थे और आगे बढ़ रहे हैं. छात्रों की आवाज भी सरकार सुनती है. कांग्रेस सरकार में किए गए काम बीजेपी को नहीं पच रहा है.''