दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bastar News: सीएम भूपेश बघेल शहीद महेंद्र कर्मा को याद कर हुए भावुक, रूंधे गले से बोले... - विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

शुक्रवार को बस्तर में कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल झीरम हमला और BJP की सरकार के दौरान कांग्रेसियों को परेशान करने का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. वहीं इस सम्मेलन के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल और कुमारी शैलजा ने चुनावी हुंकार भरी है.

CM Bhupesh Baghel became emotional in Bastar
सीएम भूपेश अपने सम्बोधन के दौरान हुए भावुक

By

Published : Jun 2, 2023, 8:02 PM IST

सीएम भूपेश अपने सम्बोधन के दौरान हुए भावुक

बस्तर: शुक्रवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में आयोजित किया गया. सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल हुईं. सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम भूपेश झीरम हमले और BJP सरकार के दौरान कांग्रेसियों को परेशान किये जाने को याद करते हुए भावुक हो गए.

झीरम हमले को याद कर सीएम हुए भावुक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "25 मई 2013 में हुए झीरम हमले के बाद हिम्मत ही नहीं होती थी बस्तर आने के विषय में सोचने की."यह बोलते बोलते मुख्यमंत्री रुक गए और अपने आंसुओं को पोछने लगे. जिसके बाद दहशत के माहौल को याद करते हुए बघेल ने कहा कि "उन्हें वो वक्त बहुत अच्छे तरीके से याद है, जब वे शहीद महेंद्र कर्मा के मूर्ति का अनावरण करने के लिए दंतेवाड़ा के फरसपाल पहुंचे. मूर्ति पर माल्यार्पण करते ही उन्हें कहा गया कि वो तुरंत ही वहां से निकल जाएं. उन्हें 1 वक्त का खाना खाने भी नहीं दिया गया."इस दौरान सम्मेलन में महेंद्र कर्मा और झीरम शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे.

शहीद महेंद्र कर्मा से जुड़ा किस्सा किया साझा:उन्होंने अपने कहा कि "साल 2003 में जब चुनाव होना था. उस वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद महेंद्र कर्मा को फोन किया और उन्हें शाम के वक्त रायपुर आने को कहा. विधायक दल की बैठक होनी थी. जिसके बाद महेंद्र कर्मा ने बिना कुछ कहे कॉल काट दी. दूसरे फोन से वापस कॉल करके मुझे बताया कि दंतेवाड़ा में नक्सली भय बहुत ज्यादा है. मैं घर से नहीं निकल सकता और रायपुर भी नहीं आ सकता. यदि वे अभी निकलेंगे, तो नक्सली उन्हें गोली मार देंगे."

"हमने लोगों का विश्वास जीता है": कार्यकर्ताओं को सम्बेधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बस्तर के लिए हमने अनेक योजनाएं दी है. यहां लगातार विकास के काम हो रहे हैं. हमने लोगों का विश्वास जीता है. बस्तर में पहले लोग आने से डरते थे, यहां डर का माहौल था. लेकिन अब समय बदला है. जगह-जगह पर विकास के काम हुए हैं."

Chhattisgarh Elections 2023: बस्तर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस सम्मेलन में शामिल हुए भूपेश बघेल
Raipur News : राहुल गांधी देश के सबसे बड़े नेता : सीएम भूपेश
PM Modi In Cg : छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईआईटी समेत करेंगे कई लोकार्पण

"बीजेपी के लोग नफरत​​ फैलाते हैं. राहुल गांधी 3500 किमी चलकर जो मोहब्बत की दुकान खोली है. ये उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे."- कुमारी शैलजा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने सम्मेलन मेंकार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कुमारी शैलजै ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने जोखिम के साथ आगे बढ़ी है. आप सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के सिपाही हैं. हमारे सामने BJP केंद्र में सरकार चला रही है. 15 साल यहां सरकार चलाई, लेकिन इनके विचारधारा सिर्फ झूठ है. केंद्र में भी जुमलेबाजी करके सत्ता पर आई है. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने जो काम किया है, ऐसा काम पूरे इतिहास में छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ होगा. आज बस्तर की तस्वीर बदल गई है."

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी सप्तगिरिउल्का, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महत और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही बस्तर के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details