मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इसके अलावा सीएम बघेल ने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है
"पूरा चुनाव तो मोदी जी के चेहरे पर लड़े और अब हारने का जिम्मेदारी बसवराज बोम्मई ले रहे हैं. हारने के बाद तो कम से कम सच बोलें, जिम्मेदारी मोदी जी को लेनी चाहिए." - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में बजरंगदल को लेकर बोले सीएम बघेल: क्या छत्तीसगढ़ में बजरंगबली दुश्मन की नली तोड़ेंगे? इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहना है कि बजरंगबली न्याय के साथ, धर्म के साथ हैं. बजरंगबली हमेशा अत्याचार को परास्त करते रहे हैं. कर्नाटक में यही हुआ और आगे भी यही होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी के साथ तो बजरंगबली नहीं है, बजरंगबली का आशीर्वाद तो हमको मिला है.
- karnataka congress meeting: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सीएम पद को लेकर होगी चर्चा
- Google Celebrate Mother's day 2023 : गूगल ने इस तरह सेलिब्रेट किया मदर्स डे, बनाया स्पेशल डूडल, देखें तस्वीरें
- दक्षिण भारत हुआ बीजेपी मुक्त: भूपेश बघेल
नक्सल मुद्दे पर शिवराज और भूपेश आमने सामने: सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में नक्सली डकैती सब खत्म हो गया है, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक बस नक्सली सीमित है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि "शिवराज सिंह घूमते कम हैं, बोलते ज्यादा हैं. नक्सलियों पर जो दबाव पड़ा और हम लोगों ने जो दबाव बनाया, इस कारण से कान्हा के तरफ नक्सली मूव किए हैं. अगर वहां नहीं होते, तो वह नक्सली को मारते कैसे. तो नक्सली अब प्रवेश कर रहे हैं, वह उल्टा बोल रहे हैं."
"यह बात सही है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली सबसे ज्यादा है. लेकिन अब धीरे धीरे नक्सली घट रहे हैं. नक्सलियों के जितने कमांडर हैं, जितने नेता हैं. वो छत्तीसगढ़ के नहीं हैं. वह छिपने के लिए आते हैं, चाहे वह महाराष्ट्र के हो, तेलंगाना के हो, ओडिशा के हो, वह यहां छिपने के लिए आते हैं." - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
भाजपा के महासंपर्क अभियान पर सीएम का तंज: भारतीय जनता पार्टी महासंपर्क अभियान चलाने की तैयारी कर रही है. ओम माथुर 15 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "चुनाव के समय करेंगे, तो उसका कुछ फायदा मिलने वाला नहीं है. ओम माथुर बुजुर्ग व्यक्ति हैं. उनका सम्मान हम लोग करते हैं. लेकिन वह आते हैं और इतने बड़े भौगोलिक क्षेत्र में उनका दौरा करवाएंगे, यहां के भारतीय जनता पार्टी के नेता साढ़े 4 साल से सोए थे. कुछ किए नहीं और उनके करने की कोई जगह भी नहीं है. तो उनको घुमाएंगे, तो मैं नहीं समझता कि उनको कुछ लाभ मिलने वाला है."
नशा मुक्त भारत अभियान का किया शुभारंभ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर सीएम भूपेश का कहना है कि "आज छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत सभी 33 जिलों में की गई है. नशा मुक्ति कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ना केवल हिस्सा लेना चाहिए, बल्कि नशा छोड़ना भी चाहिए और छुड़वाना भी चाहिए. क्योंकि यह सामाजिक बुराई है और इस बुराई को हम सब मिलकर परास्त करें. स्वस्थ समाज की रचना करें, यही संकल्प आज के अवसर पर होना चाहिए."
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस उत्साह से लबरेज है. कांग्रेस के नेता अब सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा रहे हैं. दिल्ली से लेकर रायपुर और बेंगलुरू से लेकर शिमला तक कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में मोदी पर अटैक किया है. अब देखना होगा कि बीजेपी इसका जवाब कैसे देती है.