रायपुर:अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा है कि "गुजरात ने अनेक विभूतियां दीं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए. महापुरुष महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को सब जानते हैं. बड़े बड़े संत हुए, समाज सुधारक हुए, लेकिन अभी आधुनिक वर्तमान समय में गुजरात में 4 लोग हैं, दो बेचने, वाले दो खरीदने वाले." सीएम बघेल ने यह बयान अमित शाह के उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें शाह ने कहा था कि गुजरात के 4 लोगों का भारत के आधुनिक इतिहास में सबसे ज्यादा योगदान है.
सीजीपीएससी को लेकर सीएम का भाजपा पर तंज: सीजीपीएससी को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि "भाजपा के पास कोई काम ही नहीं है. मैंने तो उस दिन भी मीडिया के सामने बोला कि नेता, पत्रकार या अधिकारी के बच्चे यदि सिलेक्ट होते हैं, तो अपराध नहीं है. उसकी योग्यता पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाना चाहिए. सार्वजनिक रूप से उन लोगों को मानसिक प्रताड़ना देने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. आपके पास अगर कोई तथ्य है. तो बताएं, हम जांच कराने के लिए तैयार हैं. इनके पास कोई तथ्य नहीं है. सुबह सोकर, उठकर सोशल मीडिया में यह लोग लगे रहते हैं. किसी की छवि बिगाड़ने के लिए, किसी को बदनाम करने के लिए. इसे कैसे बदनाम करना है, उसी में लगे रहते हैं."
"भाजपा के पास कोई काम ही नहीं है": सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "दो हजार अट्ठारह का मेरा एक फोटो सेट किए हैं, जो गिलास में मैं चाय पी रहा था, उसको लेकर भूतपूर्व नेता प्रतिपक्ष का भूत अचानक जगा और उन्होंने फोटो डाल दिया. तो इन लोगों के पास और कोई काम नहीं है. इनको एक ही ट्रेनिंग दी गई है, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता में इनका जनाधार खत्म हो गया है. इनका विश्वास भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं कर रहे हैं. अब एक ही काम है, कांग्रेस पक्ष के लोगों को, सत्ता पक्ष में बैठे लोगों को बदनाम करना."
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम का तंज: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मनाने वाली है. जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा. इस पर सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि "इसमें महंगे पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले लाभार्थियों का भी सम्मान करेंगे? जो महेंगे रसोई गैस खरीद रहे हैं, उन लाभार्थियों के पास भी जाएंगे? जिनका टॉयलेट तो बन गया है पेपर में, लेकिन उपयोग नहीं हो पा रहा है. नोटबंदी के कारण अस्त व्यस्त हो गए, उनका सम्मान करेंगे? और लॉकडाउन में कितने लोग काल कल्वित हुए, इसी उपलब्धि पर जाएंगे? या उन व्यापारियों के पास जो टैक्स पटाते परेशान हो गए हैं, उनके पास जाएंगे?"
कांग्रेस में सीएम दावेदारों को लेकर बोले: सीएम बघेल से जब पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस जिस राज्य में चुनाव जीतती है. वहां सीएम के दो दावेदार हो जाते हैं. इस पर सीएम ने जवाब देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा "उत्तराखंड में तीन बार सीएम बदले गए, यूपी में सीएम कैंडिडेट के दावेदार मनोज सिन्हा को कश्मीर का एलजी बनाया गया और उन्हें मुख्यमंत्री तय करने में 8 दिन लगे. कितनी बार गुजरात का सीएम बदला गया."
बीजेपी पर अंतर्कलह को लेकर साधा निशाना: बीजेपी ने फरमान जारी किया है कि जो भी कार्यक्रम होंगे, अध्यक्ष के फेस को सामने रखकर होंगे. इस पर सीएम बघेल ने कहा है कि "इसका मतलब यह है कि अंदर खाने बहुत गड़बड़ चल रहा है. कोई किसी को नेता मानने को तैयार नहीं है. चाहे डॉ रमन सिंह हों, चाहे बृजमोहन अग्रवाल हो, चाहे अरुण साव हो, चाहे और कोई भी हो. कोई एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं. पहले हंटर चलाने वाली आकर चली गई, उसके बाद जामवाल आए, अब उसके बाद माथुर आए हैं. अब वैसे ही स्थिति चल रही है, जैसे पुरंदेश्वरी के समय था."