रायपुर:अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है."
"राज्यपालों की भूमिका की समीक्षा हो": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्यपाल पर भी बड़ा बयान आया. सीएम बघेल ने कहा कि "राज्य में राज्यपाल की भूमिकाओं की समीक्षा होनी चाहिए. यह तय होना चाहिए कि विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को राज्यपाल कितने दिन रख सकते हैं."
"संविधान हमारे हितों की रक्षा करती है":मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जो संविधान हमारे हितों की रक्षा करती है, आज वही संविधान खतरे में है. संविधान के द्वारा दिए गए अधिकार, संविधान के साथ छेड़छाड़, संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. संविधान बचेगा, तो हम सब बचेंगे. लोकतंत्र, संविधान के कारण है. यदि संविधान नहीं बचेगा, तो हम सब खतरे में पड़ जाएंगे. वह अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोग हो, महिलाएं, युवा, अल्पसंख्यक कोई भी हो, संविधान हमको, आपको अधिकार संपन्न बनाता है."
राजभवन पर साधा निशाना: आरक्षण विधेयक 2022 को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने राजभवन पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि "विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर हमने आरक्षण बिल को पारित किया और 2 दिसंबर की रात को राज्यपाल को सौंप दिया था. राजभवन में हमारे मंत्री गए थे. 2 दिसंबर से लेकर आज तक 14 अप्रैल हो गया, लेकिन आज तक ना उसमें हस्ताक्षर हो रहा हैं, ना वापस किया जा रहा है.