रायपुर: CM Bhupesh Baghel allegation on ED and IT रविवार को सोशल मीडिया साइट के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि "आरोपी अफसरों को मुर्गा बनाकर ईडी और आईटी की टीम पीट रही है. इसकी शिकायत हमारे पास पहुंची है. ऐसी शिकायतें आगे भी मिलीं तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी".ED IT Beating Officers By Making Cock
"पिटाई से कई अफसरों की हड्डियों में चोट": सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि "पिटाई से कई अफसरों की हड्डियों में चोट आई है. कई लोगों की कान पर असर पड़ा है उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है. अब इस मामले की शिकायत राज्य सरकार तक पहुंच चुकी है. अगर यहां पर इस तरह की कार्रवाई ईडी और आईटी की टीम की तरफ से नहीं रुकती है और हमें आगे ऐसी शिकायत मिलती है तो राज्य की पुलिस कार्रवाई के लिए मजबूर हो जाएगी." Beating Officers By Making Cock says cm baghel
सीएम ने सोशल मीडिया साइट पर क्या लिखा: सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि" केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं. यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है.ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं.लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं."