दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जैश ने दी पंजाब को दहलाने की धमकी, सीएम मान समेत रेलवे स्टेशन निशाने पर

पंजाब में सीएम भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) और कई अकाली नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है (mann threatened to blow up with bomb). धमकी भरा पत्र सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन मास्टर को मिला जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र है.

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann
पंजाब में सीएम भगवंत मान

By

Published : Apr 27, 2022, 10:04 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अकाली नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यही नहीं जालंधर रेलवे स्टेशन, सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर बम धमाके करने की बात कही गई है. धमकी भरा पत्र सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन मास्टर को मिला जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र है. पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.

इस पत्र के संबंध में सुल्तानपुर लोधी के स्टेशन मास्टर राजवीर सिंह ने कहा कि यह पत्र डाक द्वारा भेजा गया था. जैसे ही उन्हें पत्र मिला उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. उन्होंने कहा कि इस धमकी भरे पत्र में सीएम भगवंत मान समेत राज्य के अन्य रेलवे स्टेशनों को उड़ाने का जिक्र है.

देखें वीडियो

उधर, पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही वह रेलवे स्टेशन पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details