चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य की शांति एवं सौहार्द्र में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उनका यह बयान पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद आया है.
पुलिस ने शनिवार को सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, सिंह जालंधर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि उन्हें लोगों के कई फोन आए जिसमें उनकी सरकार की प्रशंसा की गयी है.
मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'लोग मुझे कह रहे हैं, आपने अच्छा काम किया है. पंजाब में शांति एवं सौहार्द्र होना चाहिए. इस मामले में हम आपका समर्थन करेंगे.' मान ने कहा कि पंजाब की शांति, सौहार्द्र तथा देश की प्रगति उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा, 'हम देश के खिलाफ काम कर रही किसी भी ताकत को बख्शेंगे नहीं.' उन्होंने कहा कि लोगों ने चुनावों में भारी जनादेश देकर आम आदमी पार्टी (आप) को एक जिम्मेदारी दी है.