दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के नये विधायकों को केजरीवाल का पाठ - instructions to punjab new MLAs

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नये विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल भी वीडियो कान्फ़्रेंस के माध्यम शामिल हुए. केजरीवाल ने नये विधायकों को टारगेट के साथ ही काम करने की हिदायतें दीं. उन्होंने साफ किया सीएम भगवंत मान ख़ुद भी टारगेट के साथ ही काम करेंगे.

CM Bhagwant Mann and Kejriwal gave instructions to the MLAs
पंजाब के नये विधायकों को केजरीवाल का पाठ

By

Published : Mar 20, 2022, 2:28 PM IST

मोहाली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नये विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल भी वीडियो कान्फ़्रेंस के माध्यम शामिल हुए. केजरीवाल ने नये विधायकों को टारगेट के साथ ही काम करने की हिदायतें दीं. उन्होंने साफ किया सीएम भगवंत मान ख़ुद भी टारगेट के साथ ही काम करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के हर एक मंत्री को मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर टारगेट दिया जायेगा. इसमें यह स्पष्ट रहेगा कि कितने दिनों में काम को पूरा करना है. यदि निर्धारित समय में काम पूरा नहीं किया गया तो उस का फ़ैसला सरकार नहीं बल्कि जनता ही करेगी. उन्होंने कहा कि यदि मंत्री काम पूरा नहीं करेंगे तो उन्हें मंत्री पद से हटा भी दिया जाएगा. यह फ़ैसला कठिन होगा लेकिन ऐसा ही किया जायेगा. केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ख़ुद भी टारगेट के साथ ही काम करेंगे.

इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि हर एक विधायक बहुत बड़े वोटों के अंतर के साथ चुनाव जीते हैं. हम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों ने विश्वास जताया है. हमें उनके विश्वास को कायम रखना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी भी पुलिस, सरकारी कर्मचारी या किसी और की धमकी या दबाव में नहीं आएंगे. हम समस्या का हल निकालेंगे. भगवंत मान ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर कोई समय का पाबंद रहे. कोई भी अपने दफ़्तर में लेट न पहुँचे. उन्होंने कहा कि हर कोई अपने -अपने हलके, कस्बों में दफ़्तर खोलें जिससे लोगों की समस्याएं हल की जा सकें. मान ने कहा कि जो समय का पाबंद होता है , समय उस की कद्र करता है. विपक्ष को लेकर उन्होंने कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि विरोधी हमें तोड़ने के लिए बहुत कुछ करेंगे, परन्तु हम अपनी कही सुनी बोतों पर ध्यान नहीं देंगे, केवल आँखों देखी चीजों पर विश्वास करेंगे.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने क्या कहा-

आप के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के नये विधायकों को संबोधन करते हुए कहा कि सारा देश भगवंत मान और उनके कामों की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में ख़राब हुई फसलों का मुआवज़ा तक नहीं मिला था लेकिन भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनते ही मुआवजा के लिए स्वीकृति दे दी है और आने वाले दिनों में किसानों को चैक मिल जाएंगे. यह बहुत बड़ा काम है. पंजाब में आप सरकार बनने के 3 दिनों के भीतर अच्छा काम किया है. भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस हेल्पलाइन नंबर के साथ भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया है अब पंजाब में भी ख़त्म हो जायेगा. केजरीवाल ने कहा कि आप पहली कैबिनेट में 25000 नौकरियां देने का फ़ैसला किया है जो कि बहुत ही सराहनीय योग्य कदम है. इससे बेरोज़गारी ख़त्म हो जायेगी.

भाजपा कलह के कारण नहीं बना सकी सरकार

केजरीवाल ने कहा कि 4 सूबों में जीत हासिल करन वाली भाजपा पार्टी अंदरूनी कलह के कारण अब तक सरकार नहीं बना सकी, जबकि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बनी और काम करना भी शुरू कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ विधायक ऐसे हैं जिन का पृष्टभूमि बहुत साधारण है, जिन्होंने बड़े -बड़े चेहरों को हरा दिया है. उन्होंने कहा कि यह 'आप' नहीं जनता ने हराया है. केजरीवाल ने कहा कि कोई भी ऐसा न सोचे कि उस का हक उसे नहीं मिला, कभी भी ख़्याल मन में न लाया जाए, सिर्फ़ काम किया जाये जिससे अपना रुतबा कायम किया जा सके.

नाराज़ विधायकों को केजरीवाल की चितावनी

केजरीवाल ने कहा कि मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि मैं मंत्री नहीं बना, मेरा इस पर हक था. उन्होंने कहा कि हमारे 92 विधायक हैं, हर कोई मंत्री नहीं बन सकता सिर्फ़ 17 ही मंत्री बनेंगे. केजरीवाल ने कहा कि कोई भी विधायक मंत्री से कम नहीं है, हमें एक टीम की तरह काम करना है और पंजाब को आगे ले जाना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details