मोहाली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नये विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल भी वीडियो कान्फ़्रेंस के माध्यम शामिल हुए. केजरीवाल ने नये विधायकों को टारगेट के साथ ही काम करने की हिदायतें दीं. उन्होंने साफ किया सीएम भगवंत मान ख़ुद भी टारगेट के साथ ही काम करेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के हर एक मंत्री को मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर टारगेट दिया जायेगा. इसमें यह स्पष्ट रहेगा कि कितने दिनों में काम को पूरा करना है. यदि निर्धारित समय में काम पूरा नहीं किया गया तो उस का फ़ैसला सरकार नहीं बल्कि जनता ही करेगी. उन्होंने कहा कि यदि मंत्री काम पूरा नहीं करेंगे तो उन्हें मंत्री पद से हटा भी दिया जाएगा. यह फ़ैसला कठिन होगा लेकिन ऐसा ही किया जायेगा. केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ख़ुद भी टारगेट के साथ ही काम करेंगे.
इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि हर एक विधायक बहुत बड़े वोटों के अंतर के साथ चुनाव जीते हैं. हम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों ने विश्वास जताया है. हमें उनके विश्वास को कायम रखना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी भी पुलिस, सरकारी कर्मचारी या किसी और की धमकी या दबाव में नहीं आएंगे. हम समस्या का हल निकालेंगे. भगवंत मान ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर कोई समय का पाबंद रहे. कोई भी अपने दफ़्तर में लेट न पहुँचे. उन्होंने कहा कि हर कोई अपने -अपने हलके, कस्बों में दफ़्तर खोलें जिससे लोगों की समस्याएं हल की जा सकें. मान ने कहा कि जो समय का पाबंद होता है , समय उस की कद्र करता है. विपक्ष को लेकर उन्होंने कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि विरोधी हमें तोड़ने के लिए बहुत कुछ करेंगे, परन्तु हम अपनी कही सुनी बोतों पर ध्यान नहीं देंगे, केवल आँखों देखी चीजों पर विश्वास करेंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने क्या कहा-