चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन के मूड में हैं. जिसके चलते वह कई बड़े फैसले ले रहे हैं. सीएम भगवंत मान ने जेलों में VIP कल्चर को खत्म करने का फैसला लिया है. भगवंत मान सरकार के नए आदेश के तहत अब पंजाब की जेलों में वीआईपी सेल पूरी तरह से खत्म कर दिए गए हैं. इससे पहले सीएम मान ने कई वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती की थी कुछ नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली थी. इनमें शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं के नाम शामिल थे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने वीआईपी सुरक्षा में कटौती करते हुए पंजाब के आठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती की थी. इन नेताओं में सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ शामिल हैं. सुरक्षा कम करने के बाद, 127 पुलिस कर्मियों और नौ पायलट वाहनों को वापस ले लिया गया. मान सरकार का कहना है कि जनता की सुरक्षा के लिए अब इन पुलिसकर्मियों को वापस थाने में तैनात किया जाएगा.