CM Baghel Targets ED: सीएम बघेल ने कुत्ते बिल्ली से की ईडी की तुलना, बीजेपी पर भी जमकर बोला हमला
CM Baghel Targets ED: बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल प्रक्रिया में सीएम बघेल शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने कुत्ते बिल्ली से ईडी की तुलना कर दी. इसके साथ ही सीएम बघेल ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.
बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल
बेमेतरा:बेमेतरा में सीएम बघेल की मौजूदगी में साजा, नवागढ़ और बेमेतरा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद सीएम बघेल ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल ने ईडी की तुलना कुत्ते बिल्ली से कर दी. सीएम ने चावल घोटाले के आरोपों को लेकर केन्द्र सरकार और रमन सिंह पर हमला बोला. इस दौरान सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया है.
छत्तीसगढ़ में कुत्ते बिल्ली की तरह घूम रही ईडी: सभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, "केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी कुत्ते-बिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में घूम रही है. छापेमार कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने अभी से अपनी चार घोषणाएं कर दी है. भाजपा ने एक भी घोषणाएं नहीं की है." इसके बाद सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत की. सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "प्रदेश की जनता में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. राहुल और प्रियंका जी ने जो घोषणा की है. उससे लोग उत्साहित हैं. सबके चहेरे पर चमक दिखाई दे रही है."
बेमेतरा पहुंचे सीएम बघेल
नक्सली किसी के भी नहीं:नक्सलियों द्वारा बीजेपी नेता की हत्या को लेकर सीएम बघेल ने कहा, "नक्सली कभी किसी के नहीं हैं. वे प्रजातंत्र के खिलाफ में रहे हैं. अभी चुनाव आया है तो वे फिर पर्चा जारी कर रहे हैं. वे लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं. यदि वे संविधान में विश्वास करते हैं तो मैं मंच से बातचीत को तैयार हूं. हालांकि अब नक्सली बहुत कमजोर हो गए हैं. काफी पिछड़ गए है."
बीजेपी पर सीएम बघेल ने कसा तंज:सीएम बघेल ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि, "सरकार के सैकड़ों करोड़ रुपये हमारी वजह से बचे हैं. फिर भी भाजपा को घोटाला नजर आ रहा है. हमारी सरकार में भाजपा से दोगुनी धान खरीदी गई है. उत्पादन अधिक होगा तो उसे राइस मिल में जल्द ही लाना पड़ेगा. नहीं तो धान खराब हो जाएगा. इसलिए नए राइस मिल खोले जा रहे हैं. भाजपा के लोग सरकार को केवल बदनाम करना चाहते हैं. हमारी नीति से सैकड़ों राइस मिल नए खुल गए हैं. भाजपा में केवल रमन सिंह की चल रही है."
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दाखिल किया नामांकन:दरअसल, बुधवार को बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा सीट नवागढ़, बेमेतरा और साजा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. गुरु रुद्रकुमार, आशीष छाबड़ा और रविन्द्र चौबे ने सीएम बघेल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन जमा किया. इस दौरान अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बेमेतरा में सीएम बघेल ने एक सभा को भी संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड शो भी किया.आम सभा के बाद सीएम बघेल ने एनएसयूआई और कांग्रेस के युवाओं के साथ रोड शो किया. बेसिक स्कूल मैदान से पुराना बस स्टैंड होते हुए विधायक कार्यालय में कांग्रेस का रोड शो खत्म हुआ.