रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है. ऐसे में इन दिनों यहां की राजनीति में बुलडोजर शब्द का चलन ज्यादा बढ़ गया है. यूपी में जारी बुलडोजर एक्शन और बुलडोजर राजनीति का सिलसिला अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि "अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आएगी तो यहां बुलडोजर चलेगा. कांग्रेस बुलडोजर से डरती क्यों है". चंदेल के इस बयान पर सीएम ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि" मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि, क्या मोदी जी से आप लोगों का मोहभंग हो गया है. जो योगी के फॉर्मूले को अपनाने की बात कह रहे हैं. यह तो योगी का रास्ता है. बीजेपी के नेता बताएं कि, वह पीएम मोदी के रास्ते पर चलेंगे या योगी के रास्ते पर चलेंगे."
अमरजीत भगत के बयान से बुलडोजर राजनीति पर सुलगी सियासत: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बुलडोजर पर बयान मंत्री अमरजीत भगत के बयान के बाद आया था. रविवार की सुबह, रायपुर में अमरजीत भगत से बीजेपी नेताओं के बुलडोजर वाले बयान पर मीडिया ने सवाल पूछा. मीडिया ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता अपराधियों पर बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं. इसके जवाब में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में किसको अपने घरों में बुलडोजर चलवाना है. जो, ऐसे लोगों को सत्ता में आने देंगे. जो इस तरह की बात कर रहे है. वे विघटनकारी तत्व हैं .जो विघटनकारी सोच रखते हैं. उन लोगो को जनता आने नहीं देगी.छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. यहां सब आपस में मिल जुल कर रहते हैं. अब इस पहचान को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है"
अमरजीत भगत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने रविवार दोपहर को पलटवार किया. नारायण चंदेल ने कहा "छत्तीसगढ़ सरकार में जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, यहां पर अपराध और अपराधियों पर शासन का बुलडोजर चलेगा. कांग्रेस के लोग इतने चिंतित क्यों हैं. मंत्री अमरजीत भगत का बयान अपराधियों को संरक्षण देने वाला है. हम छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हैं. छत्तीसगढ़ में भय और भूख से मुक्त सरकार भारतीय जनता पार्टी देगी .आज भूपेश बघेल की सरकार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं .छत्तीसगढ़ अपराधियों की शरणस्थली बन गया है. हम जनता को दृढ़ संकल्पित होकर विश्वास दिलाते हैं कि, अपराध और अपराधियों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बुलडोजर चलेगा. हमारी सरकार इन अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी"
बुलडोजर पर क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल: बुलडोजर को लेकर हाल में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ में अगर सबको खुशहाल बनाना है. तो यहां भी बुलडोजर वाला एक्शन लाना पड़ेगा. तुष्टिकरण की राजनीति को बंद करनी पड़ेगी. आबादी के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ 22वें स्थान पर है. लेकिन अपराध में यह टॉप टेन में है. छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य बन गया है. जहां अपराधी असामाजिक कृत्य कर रहे हैं. गली-गली में शराब बिक रही है. सड़कों पर रोजाना चाकूबाजी हो रही है. रेत माफिया जमीन माफिया ,ड्रग माफिया और कोल माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर अवैध काम करने वालों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाएंगे"