दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फाइव स्टार होटल में विधायक जमा होने पर ये बोले CM बघेल - फाइव स्टार होटल

ढाई-ढाई साल (two and a half years) के लिए छत्तीसगढ़ में सीएम (CM) बनाए जाने के फॉर्मूले (formulas) के बीच बीती रात को रायपुर के एक फाइव स्टार होटल (five star hotel) में 25 विधायकों (25 MLA) के एकत्र होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. इसको लेकर सोशल मीडिया (social media) पर जोरों पर चर्चा जारी रही. हालांकि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ऐसी किसी भी सूचना से साफ इनकार (refuse) किया है.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Sep 18, 2021, 6:24 AM IST

रायपुरः बीती रात से सोशल मीडिया (social media) पर एक चर्चा जोरों पर है. चर्चा है कि राजधानी रायपुर (Rajdhani Raipur) के एक फाइव स्टार होटल (five star hotel) में लगभग 25 से 27 विधायक जमा हुए हैं. यह सभी दिल्ली रवाना हो सकते हैं. और वहां पार्टी के शीर्ष नेताओं (top leaders) से मुलाकात कर सकते हैं. यह पूरी कवायद कहीं न कहीं प्रदेश के कप्तान (state captain) बदलने को लेकर की जा सकती है.

इस चर्चा के बीच जब ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वायरल खबर (viral news) को लेकर कहा कि अब चैनल के बारे में क्या कहें जो आप सभी मीडिया (Media) वालों की नींद उड़ा रखी है.

बीती रात से सोशल मीडिया (social media) पर एक खबर जोरों पर है कि 27 विधायक रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में एकत्र हुए हैं. यह सभी विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं (top leaders) से मिल सकते हैं. हालांकि एकत्र हुए यह विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमे के हैं या फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) टीएस सिंह देव के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पढ़ें-NCRB के आंकड़े की आधी अधूरी व्याख्या कर छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की हो रही कोशिश-सीएम बघेल

सोशल मीडिया पर सूचना वायरल
वायरल खबर में इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है कि यह विधायक रायपुर के किस होटल में रुके हैं. उस होटल में कौन-कौन से विधायक जमा हुए हैं, सिर्फ सूचनाएं वायरल हो रही हैं. इसकी पुष्टि ना तो पार्टी ने की है और ना ही किसी अन्य माध्यम से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details