दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

rajim maghi punni mela: राजिम के माघी पुन्नी मेले में पहुंचे सीएम, महानदी की महाआरती में हुए शामिल, प्रदेश के तीर्थ स्थलों के विकास की कही बात - भगवान राजीव लोचन

सीएम भूपेश बघेल राजिम के माघी पुन्नी मेले में शामिल हुए. सीएम के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे. माघी पुन्नी मेले में सीएम ने भगवान राजीव लोचन के दर्शन किए और महानदी मां की महाआरती की. सीएम ने प्रदेश के तीर्थ स्थलों के विकास की बात कही है.इसके अलावा सीएम ने राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि आरक्षण विधेयक को राज्यपाल ने अपने पास अटका लिया है. Aarti of Mahanadi maa

rajim maghi punni mela
राजिम के माघी पुन्नी मेले में पहुंचे सीएम

By

Published : Feb 6, 2023, 7:40 AM IST

राजिम में माघी पुन्नी मेले की शुरुआत

गरियाबंद/बलौदाबाजार/रायपुर: राजिम में माघी पुन्नी मेले की शुरुआत हो गई है. सीएम बघेल ने माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ किया और इसमें हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री ने सीता बाड़ी की भव्यता देख प्रसन्नता जताई. इसके बाद सीएम महानदी मैया की महाआरती में शामिल हुए. आरती में उन्होंने त्रिवेणी मैया से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है.

प्रदेशवासियों को दी राजिम माघी पुन्नी मेले की बधाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को राजिम माघी पुन्नी मेला की बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला हम सबकी आस्था का प्रतीक है. इस मेले में छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ लोक संस्कृति के दर्शन होते हैं. इस मौके पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक श्री अमितेष शुक्ल के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ का प्रयाग है राजिम: राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है. यहां महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर सदियों से यह मेला लगता है. जो माघी पूर्णिमा से शुरू होकर राजिम मेला महाशिवरात्रि तक चलता है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज राजिम के त्रिवेणी संगम तट पर श्रद्धालुओं ने माघी पुन्नी का पुण्य स्नान किया. माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए लोग दूर दूर से यहां पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का प्रयाग है राजिम धाम, यहां कण कण में विराजमान हैं नारायण

पांच फरवरी से 18 फरवरी तक होगा माघी पुन्नी मेले का आयोजन: माघी पुन्नी मेला 5 फरवरी माघ पूर्णिमा से प्रारंभ होकर 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. यहां प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या के तहत छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. पहले दिन रंग सरोवर के पास भूपेंद्र साहू बारुका और स्वर्णा और गरिमा दिवाकर ने प्रस्तुति दी.

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति: 6 फरवरी को पद्मश्री ममता चंद्राकर अपनी गायकी के सुर बिखेरेगी. सात फरवरी को अल्का परगनिहा कार्यक्रम पेश करेंगी. आठ फरवरी को पीसी लाल यादव और पद्मश्री ऊषा बारले अपनी प्रस्तुति देंगे. 9 फरवरी को ननकी ठाकुर, 10फरवरी को हिम्मत सिन्हा, 11 फरवरी को गोरेलाल बर्मन, 12 फरवरी को अनुराग शर्मा, 13 फरवरी को दुष्यंत हरमुख , 14 फरवरी को दिलीप षडंगी, 15 फरवरी को सुनील सोनी, 16 फरवरी को रिखी क्षत्रिय, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, 17 फरवरी को दीपक चंद्राकर और 18 फरवरी को सुनील तिवारी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.

राज्यपाल ने आरक्षण विधेयक को अटकाने का काम किया:सीएम ने राजिम में कहा कि "हमने बेरोजगार युवाओं की नौकरी के लिए आरक्षण विधेयक को पास किया है. लेकिन राजभवन में आरक्षण विधेयक को कुंडली मारकर रख दिया गया है. मैं युवाओं की भविष्य को लेकर राज्यपाल से अपील करता हूं कि वह इस पर हस्ताक्षर कर दे. मुझे राजिम काफी अच्छा लग रहा है. सीएम ने गाड़ी के नंबर और राजिम में दो बार आने की बात को सिर्फ संयोग बताया."

बलौदाबाजार में सीएम ने प्रदेश के तीर्थ स्थलों और स्कूलों के विकास की बात कही: इससे पहले सीएम भूपेश बघेल बलौदाबाजार के दौरे पर थे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी तीर्थ स्थलों के विकास की बात कही. सीएम ने कहा कि"हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी तीर्थ और सांस्कृतिक स्थलों को बेहतर बनाना है. ताकि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े. हमने राज्य भर के प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों में सुविधाओं में सुधार के लिए 1000 करोड़ रुपये सुनिश्चित किए गए हैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details