रायपुर: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज से आगाज हो गया (CM Baghel inaugurates Chhattisgarhia Olympics) है. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन किया.
6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक सभी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेल शामिल किए गए हैं.जिनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता है. ये खेल छह स्तरों में आयोजित होंगे. महिला और पुरुष के अलग अलग वर्ग रखे गए हैं.
6 जनवरी तक चलेगा खेलों का महाकुंभ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने इस मौके पर कहा कि ''मुख्यमंत्री जी की सोच है कि छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे बढ़ाना है. ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया. पहली बार ये प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से गांव गांव के लोग उत्साहित हैं .आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से हर छत्तीसगढ़िया खुद को गौरवांवित महसूस करता है.''
सीएम बघेल ने किया उद्घाटन खेलों के शुभारंभ के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि''आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हो रही है .अब धान खरीदी की भी शुरूआत करना है. 17 अक्टूबर को न्याय योजनाओं की राशि का वितरण होगा . पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हो रहा है जिसमें 14 तरह के पारंपरिक खेल हैं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है.हर गांव, हर ब्लॉक हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा.'' मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्रोशर का विमोचन किया. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए ब्रोशर तैयार किया गया है.