रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब तक किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा जाता था. सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को लिमिट में बड़ा बदलाव करते अब से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का एलान किया है. इसकी जानकारी स्वयं सीएम ने ट्वीट करके दी. इस फैसले का स्वागत करते खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीएम का आभार जताया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए इसे सीएम बघेल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.
सीएम ने किसानों को बताया अर्थव्यवस्था की रीढ़:मुख्यमंत्री ने कहा है कि "किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं." इस फैसले पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभर जताया और प्रदेश के किसानों को बधाई दी. कहा "खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है. अब किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्धारित लिमिट को बढ़ाकर समितियों के जरिए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का फ़ैसला लिया है."