दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM Baghel Announcement: चुनावी साल में भूपेश बघेल का 'मास्टर स्ट्रोक', अब किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विटल धान खरीदेगी सरकार - 20 क्विटल धान खरीदेगी सरकार

चुनावी साल के बजट में तकरीबन हर वर्ग को खुश करने की कोशिश भूपेश सरकार ने की. अब धान खरीदी को लेकर ऐसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसा मास्टर स्ट्रोक लगाया है कि विपक्षी खेमा हैरान रह गया. भूपेश बघेल ने अब से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का एलान कर सूबे के किसानों को बड़ी सौगात दी है. CM Baghel Announcement

Government will buy paddy at 20 quintals per acre
20 क्विटल धान खरीदेगी सरकार

By

Published : Mar 23, 2023, 10:50 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब तक किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा जाता था. सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को लिमिट में बड़ा बदलाव करते अब से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का एलान किया है. इसकी जानकारी स्वयं सीएम ने ट्वीट करके दी. इस फैसले का स्वागत करते खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीएम का आभार जताया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए इसे सीएम बघेल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.

सीएम ने किसानों को बताया अर्थव्यवस्था की रीढ़:मुख्यमंत्री ने कहा है कि "किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं." इस फैसले पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभर जताया और प्रदेश के किसानों को बधाई दी. कहा "खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है. अब किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्धारित लिमिट को बढ़ाकर समितियों के जरिए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का फ़ैसला लिया है."

Millets on Wheels: रायगढ़ में मिलेट्स ऑन व्हील्स की सीएम बघेल ने की शुरुआत, यह है छत्तीसगढ़ का पहला चलता फिरता मिलेट कैफे


सूबे में अब तक थी 15 एकड़ की लिमिट:छत्तीसगढ़ सरकार अब तक 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करती थी, जिसे अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया है. प्रति एकड़ धान खरीदी की सीमा बढ़ाए जाने की मांग किसान संगठन लंबे समय से कर रहे थे. वहीं विपक्ष भी लगातार इस मांग का समर्थन करता रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी साल में यह बड़ी घोषणा की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी इस घोषणा के जरिए जहां एक और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए किसानों को साधने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के पाले से एक मुद्दे को समाप्त करने की भी कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details