मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस पर दागा सीधा सवाल रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सिद्धिविनायक गणेश जी का दर्शन करने रवाना हुए. इसके पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों के जवाब दिए. सीएम बघेल ने अधिवेशन के समापन और कांग्रेस नेताओं के दफ्तर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा कार्यालयों का घेराव करने सहित राहुल गांधी को कॉमेडियन कहे जाने पर भी भाजपा को करारा जवाब दिया है.
महंगाई बेरोजगारी से परेशान महिलाओं के साथ भी लें सेल्फी:भाजपा पूरे देश में महिला हितग्राहियों के साथ सेल्फी ले रही है और नमो ऐप डाल रही है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "उन्हें आरएसएस में भर्ती कराना भी शुरू करा दें, उसमें पदाधिकारी बना दें. कब ये सह संचालक किसी महिला को बनाएंगे. इनको उन महिलाओं के साथ भी सेल्फी लेनी चाहिए, जो महंगाई बेरोजगारी से परेशान हैं.
Politics on Biran Mala: छत्तीसगढ़ में बीरन की माला पर राजनीति, बीजेपी ने इसे बताया सोने की माला, सीएम भूपेश ने किया पलटवार
अधिवेशन को रोकने के लिए नहीं छोड़ी कोई कसर:अधिवेशन के पहले कांग्रेस नेताओं के दफ्तरों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल ने कहा "पहले हमारे विधायकों के यहां छापा मारे, फिर विभागों में छापा डाले. यह कोल स्कैम कहते हैं, तो उसका लेबर और एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट से क्या लेना देना. लेकिन वहां भी गए. उसके बाद जो वेंडर है, उसके यहां चले गए. चार-पांच घंटा पूछताछ की. पता नहीं कौन थे. ईडी वाले होते तो नोटिस देकर आते. पता चल जाता पर पता नहीं कौन थे. अधिवेशन रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सब अच्छे से हो गया."
भाजपा वालों की सद्बुद्धि के लिए करुंगा प्रार्थना: सीएम ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए और भाजपा वालों को सद्बुद्धि दें, इसके लिए आज सिद्धिविनायक गणेश जी के दर्शन करने जा रहा हूं." आम आदमी पार्टी की ओर से देशभर में भाजपा कार्यालय के घेराव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा किस प्रकार से उन्हें सता रही है, उन्हें समझना चाहिए. उन राज्यों में नहीं जाती है, जहां भाजपा को सीधा कांग्रेसी टक्कर दे रही है, वह हराने चले जाते हैं. अपने यहां तो लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन दूसरी जगह भाजपा की मदद करने पहुंच जाते हैं. उनको भी भगवान सद्बुद्धि दे, यह मैं सिद्धिविनायक से प्रार्थना करूंगा."
राहुल गांधी को लेकर जितना अफवाह फैलाना था, फैला चुके:भाजपा की ओर से राहुल गांधी को कॉमेडी किंग बताने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "राहुल गांधी के बारे में जितना अफवाह फैलाना था वह फैला चुके. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा जो की है, इसके बाद वह जितना भी ट्रोल करने की कोशिश करेंगे, राहुल गांधी की छवि को फर्क नहीं पड़ेगा."
छत्तीसगढ़ में अधिवेशवन हमारे लिए गर्व की बात:कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के समापन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले "महाधिवेशन बहुत शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जितने हमारे देश के राष्ट्रीय नेता हैं, सभी आए थे और सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ का जो अपनापन, प्रेम है, वह लेकर वह देश में गए हैं. पहली बार छत्तीसगढ़ में अधिवेशन हुआ है और ऐतिहासिक हुआ है, जो हमारे लिए गर्व की बात है."