दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM गहलोत का आरोप, नोटबंदी के बाद आए नए रुपये दिल्ली भाजपा मुख्यालय भेजे जाते हैं - cm gehlot target Arvind Kejriwal

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद आए पैसे राज्यों से ट्रकों में भरकर दिल्ली भाजपा मुख्यालय भेजा जाता है. सरकार आलू और प्याज के दाम से नहीं नोटबंदी के बाद आए इन्हीं नए रुपयों से बनाई और गिराई जा रही हैं.

CM गहलोत
CM गहलोत

By

Published : Aug 15, 2022, 5:39 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस की ओर से जयपुर में रविवार को पहली बार 15 अगस्त के दिन किसी सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा (Cm gehlot target pm modi) पर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के माध्यम से बीजेपी शासित राज्यों से पैसा दिल्ली भाजपा को भेजने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और अब महाराष्ट्र में सरकार कोई आलू-प्याज के दाम से नहीं बदली है, बल्कि नोटबंदी के बाद जो 500 और 1000 के नोट बंद कर 2000 के नोट (Cm ashok Gehlot on Notebandi) जो कम जगह घेरते हैं उन्हें चालू कर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जरिए ट्रकों में भरकर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में ट्रांसपोर्ट किया जाता है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि जब यह पैसा पैरामिलिट्री फोर्स के माध्यम से ले जाया जाता है जो दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर बॉक्स में भरकर उतारा जाता है. क्योंकि गाड़ी पुलिस की ही होती है तो उन्हें पकड़े भी कौन? इसी पैसे के माध्यम से देश में सरकारें गिराने का षडयंत्र चलता है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि इस षड्यंत्र के बावजूद आपको घबराने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अंतिम विजय कांग्रेस की ही होगी.

सीएम गहलोत का आरोप

पढ़ें.Independence Day 2022 सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन

पीएम मोदी घबराए हुएं हैं तभी कहने लगे काले जादू जैसी बातें...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok gehlot) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि क्या 23 अगस्त को महंगाई को लेकर जो रैली होने वाली है, उसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचें, क्योंकि यही सही समय है जब मोदी सरकार पूरी तरीके से हिल चुकी है. गहलोत ने कहा कि काली ड्रेस में जब सांसदों का धरना हुआ और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अरेस्ट किया गया तो उसके अगले दिन जब पीएम मोदी ने काले जादू की बात की तो शायद 8 साल के इतिहास में वह मोदी का सबसे बुरा भाषण रहा होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी घबराए हुए हैं, क्योंकि देश में हर तरफ महंगाई, बेरोजगारी है और कांग्रेस ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को उठा रही है.

पढ़ें.पीएम मोदी ने लालकिले से वीर सावरकर के बाद नेहरू को भी याद किया, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

हिंदुत्व के नाम पर हम तो हार गए अब कितना हारेंगे लेकिन भूखा पेट रोटी मांगेगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव का समय आता है तो भाजपा हिंदुत्व की बातें करने लगती है. हिंदुत्व के नाम पर हम तो हार गए अब और कितना हारेंगे ? लेकिन बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बाद जो हालात बने हैं उसके बाद पेट को तो रोटी चाहिए ही, उसे कितने दिन भूखा रखा जाएगा. देश में भयंकर बेरोजगारी है, महंगाई है लेकिन चारों तरफ हिंदुत्व के माहौल के चलते कोई बोल नहीं रहा है. यही कारण है कि भाजपा में घमंड आ गया है जो आने वाले चुनाव में चूर-चूर हो जाएगा.

भाजपा के साथ ही केजरीवाल पर भी निशाना साधा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm gehlot target Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी एक ही जैसे हैं. इसलिए हमें जनता को समझाना होगा कि वह केजरीवाल के झांसे में न आएं. गहलोत ने कहा कि केजरीवाल अपने आप को राष्ट्रीय नेता मानते हैें. उन्होंने तो महात्मा गांधी को ही भुला दिया है, जबकि भाजपा ने भी बाद में महात्मा गांधी और सरदार पटेल को अपना लिया. गहलोत ने कहा कि पंजाब में जो फोटो आई है, उनमें भगत सिंह और अंबेडकर के साथ ही एससी, एसटी के नेताओं की फोटो लगाई है लेकिन महात्मा गांधी तो देश के ऐसे महापुरुष हैं जिन्हें बाद में भाजपा को भी अपनाना पड़ा. मगर केजरीवाल ने तो आधिकारिक रूप से गांधी को भुला दिया है. ऐसे में हर कोई समझ सकता है कि उनकी मंशा क्या होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details