जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जनहित के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के पास उनका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. ये घरों में घुस रहे हैं और बच्चों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान आकर जनता को गुमराह करते हैं, जबकि हम राजस्थान के असली मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में जा रहे हैं. वहीं, अमित शाह के रथ हादसे पर सीएम गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री के रथ का दुर्घटनाग्रस्त होना गंभीर मसला है. वे इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे कि यह हादसा क्यों हुआ?.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंगलवार को नागौर जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश के गृह मंत्री इतने बौखलाए हुए हैं कि उन्हें प्रदेश के असली मुद्दों तक की जानकारी नहीं है. अशोक गहलोत ने कहा कि बजट में घोषणा करना अलग बात है, लेकिन हमने उन्हें लागू करवाया है. महंगाई राहत शिविरों में पहले 10 गारंटियां दी गई थीं, जो लागू हुई हैं. अब हम आमजन के लिए 7 गारंटियां दे रहे हैं. इसके अलावा चुनावी घोषणा पत्र भी आएगा, उसमें भी कई वादे किए जाएंगे. हमने पांच साल में शानदार काम किया है, बाकि जनता ही असली मालिक है. वो ही सब तय करेगी.