नई दिल्ली: राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से सातवीं बार पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है. पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने शर्मा को 20 मार्च को बुलाया है. क्राइम ब्रांच उन ऑडियो का सोर्स पूछना चाहती है जो उन्होंने वायरल किए थे. इसके साथ ही जिस फोन से वीडियो आए और आगे भेजे उसकी भी क्राइम ब्रांच जांच करना चाहती है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग करने की शर्त पर लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है.
शर्मा को इससे पहले 6 बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसमें से दो बार ही वह उपस्थित हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर 25 मार्च 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था. राजस्थान के सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने राजस्थान की घटना के लिए दिल्ली में केस दर्ज करने पर क्षेत्राधिकार का सवाल उठाते हुए इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.