टोंक. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूर्व डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट पर हमले के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. हमने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के आपस में (Dhariwal Big Statement)मिले होने को देखा है. दोनों सरकार गिराने में मिले हुए थे. इस बयान को लेकर भाजपा लगातार गहलोत सरकार निशाना साध रही है. वहीं, अब सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे धैर्य की तारीफ राहुल गांधी कर चुके हैं. इसके बाद अब कहने के लिए कुछ बचा नहीं है.
दरअसल, सोमवार को सचिन पायलट टोंक दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए (Pilot Big Statement) उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि राहुल गांधी जैसे नेता ने मेरे धैर्य को इतना एप्रीशिएट किया, इसको राइट स्पिरिट में लेना चाहिए. पायलट ने आगे कहा कि राहुल गांधी के इस बयान को किसी को भी अनावश्यक रूप से नहीं लेना चाहिए. वहीं, इशारों-इशारों में पलटवार करते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने मेरे बारे बहुत कुछ कहा है, लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया.
इस दौरान गहलोत सरकार गिराने को लेकर सीएम गहलोत और उसके बाद मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal Support CM Statement) के बयान पर पायलट ने कहा कि आज से पहले भी मुख्यमंत्री ने मेरे बारे में नाकारा, निकम्मा जैसी बातें कही थीं, लेकिन वो बोल देते हैं तो मैं अदरवाइज नहीं लेता. अशोक गहलोत बुजुर्ग हैं, अनुभवी और पिता तुल्य हैं.
पढ़ें :Shekhawat on Gehlot : क्या सीएम का आरोप सही था ? शेखावत ने पायलट का नाम लेकर फिर कही ये बड़ी बात...
राजस्थान में सियासी बयानबाजी चरम पर : राजस्थान में एक बार फिर साल 2020 में हुई सियासी उठापटक (Rajasthan Political Crisis) पर सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर है. जब से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक सभा में सचिन पायलट की चूक शब्द का इस्तेमाल किया, उसके बाद से राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. एक ओर जहां महाराष्ट्र में सरकार का भविष्य क्या होगा, इसे लेकर चर्चा चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में साल 2020 में हुई सियासी उठापटक पर सियासी बयानबाजी का भी दौर चरम पर है.