जयपुर. राजस्थान दिवस पर सीएम अशोक गहलोत लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के 2 लाख से अधिक सम्मानित लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे. इस लाभार्थी सम्मेलन में प्रदेश के सभी 355 ब्लॉक पर मौजूद 2 लाख से ज्यादा गहलोत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित और आने वाले समय में लाभान्वित होने वाले लोग शामिल होंगे.
जयपुर के दुर्गापुरा में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद रहेंगे. साथ ही सभी 355 ब्लॉक में मौजूद संभावित लाभार्थियों को लेकर सरकार के प्रतिनिधि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. लाभार्थियों के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में कई जिलों के लाभार्थी वर्चुअल के जरिए शामिल होंगे.
भाजपा के रास्ते कांग्रेस, मोदी और राजे भी कर चुकी हैं लाभार्थी सम्मेलन:वैसे लाभार्थियों से सीधा संपर्क करने का रिवाज नया नहीं है, लेकिन अब तक लाभार्थियों से सीधा संवाद भाजपा ही करती दिखाई देती थी. चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2022 में शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन हो या फिर वसुंधरा राजे के समय हुए लाभार्थी सम्मेलन हो. अब गहलोत भी उसी रास्ते पर चल पड़े हैं और चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले संभावित लाभार्थियों और लाभ ले चुके लाभार्थियों से बात कर, उन्हें यह बताने का प्रयास करेंगे कि जनता के लिए कांग्रेस की सरकार ही काम करती है.
पढ़ें :प्रदेश में 1अप्रैल से होंगे कई बदलाव, सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का आज होगा आगाज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस सम्मलेन के जरिए राज्य की जनता को बताना चाहते हैं कि साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सरकार रिपीट होती है तो उनके लिए योजनाओं में और बढ़ोतरी होगी. इस सम्मेलन के जरिए चाहे पेंशन बढ़ोतरी का मामला हो, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत 25 लाख तक फ्री इलाज मिलना हो, फ्री मोबाइल योजना हो, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली की बात होगी.