दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

विधानसभा में शुक्रवार को जवाब देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा की (19 new districts announced in Rajasthan) है.

CM Gehlot Big Announcement
CM Gehlot Big Announcement

By

Published : Mar 17, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 9:43 PM IST

19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा.

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पारित करने के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रदेशभर से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की है. इसके साथ ही सीकर, बांसवाड़ा और पाली के रूप में तीन नए संभाग की घोषणा की है. सीएम गहलोत की ओर से विधानसभा में की गई इस घोषणा के बाद राज्य में अब कुल जिलों की संख्या 50 हो जाएगी. जबकि संभाग मुख्यालयों की संख्या 10 हो जाएगी.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिले की मांग को लेकर चप्पल पहनना छोड़ चुके विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने का ऐलान किया. वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का भी नाम लिया और शाहपुरा को जिला बनाने की बात कही. सीएम गहलोत ने इसके लिए शुरुआती तौर पर 2000 करोड़ रुपए के प्रावधान की बात कही है. सीएम गहलोत की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक जयपुर और जोधपुर को दो-दो जिलों में विभाजित करते हुए जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण तथा जोधपुर पूर्व व जोधपुर पश्चिम की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में उठा पुजारी प्रोटेक्शन बिल का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- मस्जिद और कब्रिस्तान के लिए वक्फ बोर्ड तो मंदिरों के लिए क्यों नहीं

इन नए जिलों की घोषणा -सीएम अशोक गहलोत ने अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम को नया जिला बनाने की घोषणा की है. इसी प्रकार केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाने की घोषणा की है.

15 साल से था इंतजारःराजस्थान में नए जिलों का गठन 15 साल के बाद हुआ है. राजस्थान में बीते 4 साल से नए जिलों की मांग जोर पकड़ रही है. सीएम गहलोत ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक 2023 पर रिप्लाई के दौरान 3 नए संभाग और 19 जिलों की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत का नाम लेते हुए कहा कि अब मैंने इनके जिले की घोषणा कर दी है, क्योंकि मुझे इन्हें चप्पल पहनानी है.

2000 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गयाःविधानसभा में सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संवेदनशील ,पारदर्शी ,शासन देना हमारा उद्देश्य है. राज्य सरकार योजनाओं का लाभ ढाणी और मगरे में पहुंचे, इसके लिए जिला स्तर पर काम करना जरूरी था. गहलोत ने कहा कि राजस्थान वैसे भी देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां से जिलों की दूरी 100 किलोमीटर से ज्यादा है. जिसके चलते आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गहलोत ने कहा कि कई जिलों की जनसंख्या भी अधिक है. उन्होंने कहा कि जिला अपेक्षाकृत छोटा होने से प्रशासन प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर निगरानी, नियंत्रण सहज और सुलभ हो जाता है. देश के कई राज्य जिले बनाने में हमसे आगे रहे हैं, वहां पर जिलों की संख्या दोगुनी है. सीएम गहलोत ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हमसे छोटे राज्य वेस्ट बंगाल ने 7 जिलों की घोषणा की है. इसी कारण प्रदेश से भी नए जिलों की मांग प्राप्त हुई है, प्रदेश में अब 50 जिले हो जाएंगे. वहीं बांसवाड़ा पाली और सीकर को मिलाकर 10 संभाग हो जाएंगे. नए जिले और संभाग के लिए गहलोत ने 2000 करोड़ की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से कर दी है.

किस जिले में से बना नया जिला

  1. जयपुर - जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़
  2. सीकर- नीम का थाना
  3. अलवर- खैरथल
  4. जोधपुर- जोधपुर पूर्व और जोधपुर पशिम, फलोदी
  5. अजमेर- केकड़ी और ब्यावर
  6. भरतपुर- डीग
  7. उदयपुर- सलूम्बर
  8. भीलवाडा- शाहपुरा
  9. सवाई माधोपुर- गंगापुर सिटी
  10. नागौर- डीडवाना-कुचामन
  11. गंगानगर- अनूपगढ़

विधानसभा में गहलोत में ये भी की घोषणा

  1. राखी से महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण. पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को मोबाइल वितरित होंगे. इसमें दसवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं, विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रथम चरण में मिलेंगे मोबाइल फोन.
  2. जयपुर में कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज के अपग्रेडेशन में 50 करोड़ रुपए.
  3. 75 करोड खर्च कर कोरोना से प्रभावित आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स होंगे संचालित.
  4. 500 प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में और 500 उच्च प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत.
  5. चूरू और पाली में 10 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स स्कूल.
  6. राजस्थान ड्रग एवं फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी को राजकीय कंपनी के रूप में पुनर्जीवित किया जाएगा.
  7. 80% से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सभी प्रकार के विलेखों पर स्टांप ड्यूटी निशुल्क. ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अचल संपत्ति के दस्तावेजों पर स्टांप ड्यूटी निशुल्क.
  8. 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में महिलाओं के लिए टॉयलेट, स्नानघर कांप्लेक्स का निर्माण.
  9. प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पुल और आरओबी के निर्माण एवं अन्य काम के लिए 2600 करोड़ रुपए की लागत से होंगे काम.
  10. अब 250 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा.
  11. नवगठित 44 नगरपालिका के मास्टर प्लान बनेंगे.
  12. जयपुर हेरिटेज क्षेत्र की पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण सीवरेज लाइनों को 296 करोड़ से ओर 29 शहरों में सीवरेज कार्य 4700 करोड़ रुपए की लागत से किए जाएंगे.
  13. आमजन को सस्ती बजरी उपलब्ध कराने के लिए 100 हेक्टेयर आकार के प्लॉट बनाकर सस्ती बजरी उपलब्ध करवाई जाएगी.
  14. गोविंद देव जी मंदिर का 100 करोड़ की लागत से महाकाल उज्जैन की तर्ज पर होगा विकास. तीर्थराज पुष्कर के विकास के लिए पुष्कर विकास प्राधिकरण बनेगा.
  15. राजस्थान स्मार्ट टूरिस्ट पास प्रारंभ होगा. इस पास से सिटी ट्रांसपोर्ट एवं रोडवेज की बसों की यात्रा के साथ ही समस्त पर्यटन स्थलों पर प्रवेश की सुविधा. बेणेश्वर धाम डूंगरपुर के समग्र विकास की कार्य योजना.
  16. एनीकटों के निर्माण, जीर्णोद्धार और नहरी तंत्र के जीणोद्धार के लिए राशि 400 करोड़ से बढ़ाकर 800 करोड़.
  17. तीन अतिरिक्त कमांडो प्लाटून स्वीकृत. जयपुर पुलिस अकादमी में सेंटर ऑफ साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन और ट्रैफिक पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए 500 पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक स्तर के पद सृजित किए जाएंगे.
  18. अब राजस्थान में 75 साल से अधिक आयु के पेंशनर की बेसिक पर 10 फीसदी बढ़ेंगे.

विधानसभा में लगा चौथी बार गहलोत सरकार का नारा :राजस्थान विधानसभा में बजट पारित करवाने के दौरान की घोषणाओं के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुर्खियों में छा गए. सीएम गहलोत ने 19 नए जिलों के गठन के एलान के साथ ही तीन नहीं संभाग बनाने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने जैसे ही विधानसभा में अपना बजट भाषण पूरा किया तो वेल में आए विधायकों ने मुख्यमंत्री को ढेर कर नारेबाजी शुरू कर दी. 'अशोक गहलोत जिंदाबाद, अगला मुख्यमंत्री कैसा हो' जैसे नारे बोलकर विधायकों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया इन विधायकों ने अशोक गहलोत सरकार के नए जिलों के गठन को लेकर किए गए ऐतिहासिक फैसले पर अपना आभार जताया. सिलसिलेवार विधायक गहलोत के पास पहुंचे और अपनी मांगों को पूरा किए जाने पर खुशी जाहिर की.

चौथी बार गहलोत सरकार हुआ ट्रेन्ड : शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में फिर से अशोक गहलोत सरकार का नारा बुलंद करने की कोशिश की गई थी, जिसके जरिए यह माना गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गहलोत ही कांग्रेस का चेहरा होंगे और इसी तर्ज पर कैम्पेन को आगे की रणनीति का हिस्सा बनाया जाएगा. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट किया और हैशटैग चौथी बार गहलोत सरकार का नारा दिया. इस बीच विधानसभा की गलियारों में भी यह नारा बुलंद होता हुआ नजर आया जब मुख्यमंत्री हाउस से निकलकर अपने दफ्तर की ओर रुख करते हुए नजर आए थे. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पुरजोर तरीके से चौथी बार गहलोत सरकार का नारा बुलंद किया.

Last Updated : Mar 17, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details