जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं. गहलोत और राजे ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. राजे दो दिन पहले बीजेपी मुख्यालय पर हुई कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंची थीं, लेकिन ताबित खराब होने चलते राजे मीटिंग बीच में छोड़ चली गई थीं. इसके बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच करवाई, जो मंगलवार को पॉजिटिव आई है. बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 189 के पार पहुंच गई है.
गहलोत - राजे ने किया ट्वीट :सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि वो खुद भी कोविड संक्रमित हो गए हैं. अगले कुछ दिन अपने निवास से ही कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि कोविड जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. उन्होंने भी सतर्कता बरतने की अपील है.