दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Budget Issue: बजट पेश न करने देने पर केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी- आप दिल्ली वालों से क्यों हैं नाराज? - दिल्ली सरकार के बजट पर रोक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलावर को विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्लीज बजट मत रोकिए. देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का बजट रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावुक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने मोदी से पूछा है कि आप दिल्ली की जनता से नाराज क्यों हैं? आपने दिल्ली का बजट क्यों रोक दिया? उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है की वह दिल्ली का बजट पास करें.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है. हम दिल्ली वालों से आप क्यों नाराज हैं. प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए. दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए. सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र ने दिल्ली के बजट पर सोमवार शाम को रोक लगा दी थी. भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली का बजट नहीं आएगा.

दरअसल, दिल्ली सरकार के प्रस्तावित बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा प्रचार-प्रसार पर खर्च किए जाने को लेकर गृह मंत्रालय ने बजट पर रोक लगा दी थी. आज सुबह यानी मंगलवार को दिल्ली सरकार को बजट पेश करना था, लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से रोक लगा दिए जाने के कारण बजट पेश नहीं हो पाया. इससे आहत होकर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.

ये भी पढ़ें :Delhi Budget 2023 : बजट पेश न होने पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा साल में सिर्फ 13 दिन दफ़्तर गए केजरीवाल

वहीं, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के बजट को लेकर सवाल खड़े किए है. दिल्ली प्रदेश बीजपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी हर नाकामी का ठिकरा दूसरो के सिर फोड़ते हैं. एलजी और गृह मंत्रालय ने तो सिर्फ आम आदमी पार्टी से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं, लेकिन आप ने नहीं दिया. आप ने जानबूझकर उन फाइलों को रोका था कि आप आरोप लगा सके. अगर मंगलवार को बजट पेश नहीं होता है तो इसकी जिम्मेदारी एलजी व गृह मंत्रालय की नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की है.

ये भी पढ़ें :Delhi Budget Postpond: 'आप' सरकार का आज पेश नहीं होगा बजट, केंद्र ने लगाई रोक

Last Updated : Mar 21, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details