नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का बजट रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावुक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने मोदी से पूछा है कि आप दिल्ली की जनता से नाराज क्यों हैं? आपने दिल्ली का बजट क्यों रोक दिया? उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है की वह दिल्ली का बजट पास करें.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है. हम दिल्ली वालों से आप क्यों नाराज हैं. प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए. दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए. सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र ने दिल्ली के बजट पर सोमवार शाम को रोक लगा दी थी. भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली का बजट नहीं आएगा.
दरअसल, दिल्ली सरकार के प्रस्तावित बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा प्रचार-प्रसार पर खर्च किए जाने को लेकर गृह मंत्रालय ने बजट पर रोक लगा दी थी. आज सुबह यानी मंगलवार को दिल्ली सरकार को बजट पेश करना था, लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से रोक लगा दिए जाने के कारण बजट पेश नहीं हो पाया. इससे आहत होकर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.