नई दिल्लीःमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लंदन के मेयर की ओर से भेजे गए वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम (विश्व शहर सांस्कृतिक मंच) का न्योता स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री इस फोरम में दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका लक्ष्य संस्कृति के क्षेत्र में दिल्ली को विश्व नेता और कलाकार के अनुकूल शहर में बदलना है.
फोरम में 40 शहर शामिल होंगे
इसके साथ ही इस फोरम में लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क सहित दुनिया भर के 40 शहर शामिल होंगे, जो सभी संस्कृति और रचनात्मकता प्रभाव और महत्व को पहचानते हैं और सार्वजनिक नीति व शहरी नियोजन में भी इन मूल्यों को शामिल करना चाहते हैं, सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली विश्व के शहरी संस्कृति की रिपोर्ट का भी हिस्सा होगी, जो शहरों में संस्कृति पर सबसे व्यापक वैश्विक डेटासेट है.