नई दिल्ली:G20 शिखर सम्मेलनमें शामिल होने के लिए तमाम देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. शुक्रवार देर शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन आएंगे. इस सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार रात को रात्रिभोज का आयोजन किया है. इसमें देश के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होने का न्योता मिला है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, अरविंद केजरीवाल इस रात्रिभोज में शामिल होंगे.
रात्रिभोज के लिए विदेशी मेहमानों के साथ-साथ बिजनेसमैन और अन्य राजनेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री समेत तमाम मुख्यमंत्री को इस रात्रिभोज में शामिल होने का न्योता भेजा गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने G-20 के लिए दिल्ली में चल रही तैयारी को लेकर अपने मंत्रियों को निर्देश दिया था कि वह अंतिम तैयारी का बारीकी से जायजा लें. दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई काम किए हैं. पिछले दिनों क्रेडिट लेने की बात आई तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं, यह देश के लिए बड़ा इवेंट है.