नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा हुई. इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बिल पर चर्चा का विपक्ष के विधायकों ने कड़ा एतराज जताया. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ऊलजलूल बातें बोलते हैं. वह दिल्ली की जनता से संबंधित मुद्दे पर कभी नहीं बोलते.
शाम 4 बजे अपने संबोधन में CM केजरीवाल ने कहा, 'गैर बीजेपी शासित राज्यों को जीतने के लिए प्रधानमंत्री अब एक नया रथ लेकर चले हैं और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश. पहले बीजेपी के पास दो हथियार था या तो वह पैसे देते थे या सीबीआई, ईडी को सरकार गिराने के लिए इस्तेमाल करते थे. इन्होंने दिल्ली में दोनों हथियार इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ नहीं हासिल हुआ. अब प्रधानमंत्री एक नया अब रथ लेकर चले हैं और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश.'
हमारे विधायकों को दिया गया प्रलोभनःउन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विधायकों से संपर्क किया गया था. 25-25 करोड़ रुपए में भी हमारे विधायक नहीं बिके. फिर उन्होंने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. आज अगर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन इनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो कल उनकी बेल हो जाएगी.