नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मानें तो पिछले 24 घंटे में 24 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दिल्ली में सामने आए हैं.
डिजिटल पीसी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी जानकारी डिजिटल पीसी को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. मैंने केंद्र स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की है और उनसे दिल्ली में अतिरिक्त बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है.
पढ़ें :रेमडेसिवीर इंजेक्शन की एमपी में हुई चोरी तो छत्तीसगढ़ में कालाबाजारी, जानें पूरा मामला
'चिंता का विषय है देर से रिपोर्ट मिलना'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कई जगह से यह शिकायत मिल रही है कि लोगों को कोरोना की रिपोर्ट मिलने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है. ऐसी स्थिति इसलिए आ रही है, क्योंकि कुछ प्राइवेट लैब ने अपनी क्षमता से ज्यादा सैंपल ले लिए हैं. यह चिंता की बात है, क्योंकि गंभीर मरीज की रिपोर्ट मिलने में अगर तीन से चार दिन का समय लगता है तो हो सकता है कि इसी बीच मरीज की मौत हो जाए, इसलिए सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी जांच लैब अपनी क्षमता से ज्यादा सैंपल ना ले सके. निजी लैब को 24 घंटे के अंदर मरीजों को उनकी कोरोना की रिपार्ट उपलब्ध करानी होगी.
पढ़ें :काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल
'ऑक्सीजन तथा रेमदेसिविर जैसी प्राण रक्षक दवाइयों की कमी'
डिजिटल पीसी के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में ऑक्सीजन तथा रेमदेसीविर जैसी प्राण रक्षक दवाइयों की कमी है. कुछ निजी अस्पतालों से हमें यह सूचना मिल रही है कि उनके पास ऑक्सीजन की कमी हो रही है. मैंने केंद्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की है और उनसे अविलंब दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा रेमदेसीविर जैसे प्राण रक्षक दवाइयों की मांग की है.