दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल ने किया वीकेंड कर्फ्यू का एलान, जारी होंगे ई-पास - सरकार बरतेगी बाजारों में सख्ती

कोरोना के बढ़ते मामले को देख दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल

By

Published : Apr 15, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़े 17 हजार को पार कर गए. इसके चलते गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिल्ली के अंदर वीकेंड पर कर्फ्यू की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी और आवश्यक कार्यों के लिए ईपास भी जारी किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा. शनिवार एवं रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अधिकांश लोग काम करते हैं. इसलिए केवल शनिवार एवं रविवार को कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

सरकार बरतेगी बाजारों में सख्ती
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि बाजार में भीड़भाड़ रोकने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा सख्ती बरती जाएगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर पूरे जोर-शोर के साथ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले. ऐसा करने से न केवल उन पर बल्कि उनके परिवार एवं आसपास के लोगों पर भी संक्रमण का खतरा हो सकता है. उन्होंने साप्ताहिक बाजार में भीड़ कम करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है.

पढ़ें : कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें


बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  • शादी समारोह आयोजित करने के लिए ई पास जारी किए जाएंगे
  • मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
  • सिनेमा हॉल 30 फीसदी दर्शकों के साथ चल सकते हैं
  • रेस्तरां में बैठकर खाने पर रोक रहेगी, केवल होम डिलीवरी हो सकेगी
  • प्रत्येक जोन में केवल एक साप्ताहिक बाजार लगेगा
  • बाजार में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए सख्ती बरती जाएगी
Last Updated : Apr 15, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details