नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला व बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर प्रमोदय खाखा और उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर अपने ही दोस्त की नाबालिग बेटी से महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं, मामला मीडिया में सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सस्पेंड कर दिया. साथ ही मुख्य सचिव नरेश कुमार से शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
मीडिया से बात करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने मुख्य सचिव को जांच चलने तक उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है और आज शाम 5 बजे तक मैंने इस पर रिपोर्ट भी मांगी है. घटना की सूचना कल यानी रविवार को सामने आई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
क्या है मामलाः अधिकारी पर आरोप है कि उसने दोस्ती को कलंकित करते हुए 14 साल की नाबालिग के साथ नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक कई बार दुष्कर्म किया. उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी का कहना है कि पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रहती थी. माता-पिता दिल्ली सरकार के स्कूल में प्रधानाध्यापक थे. 1 अक्टूबर 2020 को पिता की मौत के बाद पीड़िता परेशान रहने लगी, जिस कारण अधिकारी उसे अपने घर लेकर आ गया. आरोपों के अनुसार आरोपी अफसर ने पीड़िता के साथ नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच कई बार दुष्कर्म किया. किशोरी ने इस घटना की जानकारी आरोपी की पत्नी को भी दी, लेकिन उसने पीड़िता को चुप रहने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें:चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से जुड़े बिल पर केजरीवाल बोले- पहले ही कहा था PM सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते