दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अन्ना ने सत्ता में चूर बताया, केजरीवाल बोले- दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना BJP की आदत - दिल्ली की आबकारी नीति

एक दशक पहले देशभर में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. साथ ही उनको सत्ता के नशे में चूर बताया है. इस पत्र के सामने आते ही केजरीवाल ने इसे BJP की साजिश करार दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Aug 30, 2022, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र (Anna Hazare Letter To Arvind Kejriwal) लिखकर दिल्ली की आबकारी नीति की आलोचना की. हजारे ने केजरीवाल पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाते हुए अपनी पुस्तक 'स्वराज' की कुछ पंक्तियों को याद दिलाया.

अन्ना ने कहा, 'राजनीति में कदम रखने से पहले आपने 'स्वराज' किताब लिखी थी. उसकी प्रस्तावना मुझसे लिखवाई. आपने किताब में ग्रामसभा और शराब नीति का बखान किया था. आपने जो कुछ भी लिखा था वह आपको याद दिलाना चाहता हूं.' बता दें, केजरीवाल ने राजनीति में आने से पहले 2012 में 'स्वराज' पुस्तक लिखी थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पत्र में आगे कहा, 'आपने किताब में काफी आदर्श बातें लिखी थीं, और मुझे आपसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, ऐसा लगता है कि आप राजनीति में आने और मुख्यमंत्री बनने के बाद उन शब्दों को भूल गए हैं. आपने जो नई आबकारी नीति बनाई है, वह शराब की लत की आदत को बढ़ावा देती है. इस नीति से राज्य के कोने-कोने में शराब की दुकानें खुल रही हैं. नतीजतन, यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकता है जो जनता के पक्ष में नहीं है, लेकिन आपने ऐसी नीति लाने का फैसला किया है.'


यह भी पढ़ेंः अन्ना ने की दिल्ली की आबकारी नीति की आलोचना, केजरीवाल को बताया सत्ता के नशे में चूर

वहीं, हजारे के पत्र पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विरोधी हमेशा हमें घेरने में लगे रहते हैं, अब अन्ना हजारे के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब यह कुछ कहते हैं और जनता नहीं सुनती हैं तो किसी के सहारे हमला करते हैं. जैसे कि इन्होंने पंजाब के चुनाव से पहले कहा कि केजरीवाल आतंकवादी है. तब जनता इनकी बातों पर हंसने लगी. इन्होंने कुमार विश्वास को आगे किया था. अब वे शराब नीति में घोटाला हो गया कह रहे हैं. लेकिन सीबीआई ने कह दिया कोई घोटाला नहीं हुआ. जनता इनकी बात नहीं मान रही हैं तो अन्ना हजारे को लेकर आए हैं. उनके कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि मेरा यह मानना है कि सीबीआई की जांच हो गई है. उनको कुछ भी ऐसा नहीं मिला है. अब इसके ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच होना चाहिए जो 20-20 करोड़ रुपये देकर विधायकों को खरीदने के लिए थे. जब हम जांच से नहीं भागे तो किसी को जांच से नहीं भागना चाहिए. विधायकों को खरीदने के लिए उन्होंने 800 करोड़ रुपये रखे थे. इसकी जांच होनी चाहिए. क्लासरूम बनाने को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं. बच्चों के लिए अच्छे क्लासरूम बना रहे हैं. अगर हम एमसीडी में आएंगे तो एमसीडी के स्कूलों को भी अच्छा करेंगे, जैसा दिल्ली के स्कूलों को किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details