नई दिल्ली:सर्विसेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीपीआई (एम) के प्रमुख सीताराम येचुरी से मुलाकात की. पार्टी कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के खिलाफ लाए गए मोदी सरकार के तानाशाही अध्यादेश किसी भी तरह जनता के हित में नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में CPI (M) नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की और उन्होंने अध्यादेश के खिलाफ साथ देने की बात कही है. दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान सीताराम येचुरी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के साथ है. केंद्र सरकार का यह अध्यादेश किसी भी सूरत में देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है.
दिल्ली सरकार को पंगु बना दियाः वहीं, केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अध्यादेश दिल्ली सरकार को पंगु बना देगा. सरकार दिल्ली की जनता के लिए कोई भी निर्णय नहीं ले पाएगी. इसलिए वे अलग-अलग पार्टी के प्रमुखों से मिल रहे हैं ताकि जब केंद्र सरकार यह अध्यादेश संसद में लाए तो वह नामंजूर हो जाए.
उन्होंने कहा कि इस अधिकार को लेने के लिए दिल्ली सरकार बीते 8 सालों से अदालत में लड़ाई लड़ रही थी और जब सुप्रीम कोर्ट जो देश की सर्वोच्च न्यायालय से फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आया तो केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर उसे पलट दिया. यह दिल्ली की जनता का अपमान है. इसीलिए वह सभी विपक्षी दलों का समर्थन चाहते हैं कि जब अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाए तो वहां से पारित न होने दिया जाए.