नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को बजट पर लगे ब्रेक को लेकर आम आदमी पार्टी ने संकल्प प्रस्ताव लाया. इस पर चर्चा हुई. इसमें कई विधायकों ने अपनी बातें रखी. नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी अपनी बातें रखी और अंत में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क गए. उन्होंने LG और PM मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को तकलीफ है कि दिल्ली में बार-बार आम आदमी पार्टी क्यों जीत रही है. प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूं आप दिल्ली जीतना चाहते हो तो आपको मंत्र देता हूं दिल्ली जीतने के लिए आपको दिल्ली के लोगों का दिल जीतना होगा. रोज-रोज झगड़ने से दिल्ली वाले आप को वोट नहीं देंगे. मैंने दिल्ली में अगर हजार स्कूल ठीक कर दिए तो आपके सामने तो बहुत स्कूल है आप उसे ठीक कर दो. अगर आप दिल्ली के काम को रोकने की कोशिश करोगे तो आप इस जन्म में दिल्ली को नहीं जीत पाओगे. हमसे लंबी लकीर खींचो.
छोटा भाई बनने को तैयार हूंःविधानसभा में केजरीवाल ने खुलकर कहा कि प्रधानमंत्री बड़े भाई की भूमिका निभाए और मैं स्वयं छोटे भाई बनकर उनका सहयोग करने के लिए तैयार हूं, साथ हूं. हम आपके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते. आप से सहयोग चाहते हैं हम बहुत छोटे हैं. आपके सामने छोटे भाई की तरह, बड़ा भाई कोई छोटे भाई को आकर रोज डांटें तो छोटा भाई कब तक बर्दाश्त करेगा. अगर आपको छोटे भाई का दिल जीतना है तो छोटे भाई को प्यार करो, छोटे भाई के साथ चलो, वही छोटा भाई आपका साथ देगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने संकल्प प्रस्ताव का समर्थन किया.
अंबेडकर जी ने सपने में भी नहीं सोचा थाः प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की रोक के कारण आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश नहीं हो पाया. सोचता हूं बाबा साहब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तो उन्होंने सपने में नहीं सोचा था कि ऐसी परिस्थिति भी आएगी. 10 मार्च को दिल्ली सरकार ने बजट केंद्र को भेजा. कुछ ऑब्जेक्शन लगाकर 17 मार्च को केंद्र ने वापस किया. अभी नेता विपक्ष ने कहा कि उपराज्यपाल साहब ने ऑब्जेक्शन लगाएं. संविधान के अंदर उपराज्यपाल को कोई भी ऑब्जेक्शन लगाने का अधिकार नहीं है. यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है. सुप्रीम कोर्ट 2018 का आर्डर साफ-साफ कहता है संविधान का आर्टिकल 239 एए में दिल्ली के उपराज्यपाल सिर्फ ठप्पा लगाने के लिए है.