दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED के तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, कहा- पहले मेरे सवालों का जवाब दें... - cm arvind kejriwal

CM Kejriwal did not appear in ED: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीसरी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उनकी तरफ से कहा गया कि ईडी का नोटिस गैरकानूनी है.

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 4:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी के तीसरे समन पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. उन्होंने अपनी लीगल टीम से समन का जवाब भेजा है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीए केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार है. लेकिन ईडी का नोटिस गैर क़ानूनी है. इनकी नीयत सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है और ये उनको चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं. ठीक चुनाव के पहले ही नोटिस क्यों?

दरअसल, शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ईडी को इसमें पुख्ता सबूत मिले हैं. इसके आधार पर पहली बार ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर पहली बार 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अरविंद केजरीवाल तब भी नहीं गए थे. तब उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें पहले यह जानकारी दी जाए कि किस कानून के तहत उन्हें समन भेजा गया है? प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. उन्हें तीसरी बार समन भेजकर बुधवार को बलाया गया था.

अरविंद केजरीवाल ने दिया ED को समन का जवाब

  1. मैं आश्चर्यचकित हूं कि आपने मेरे द्वारा उठाई गई आपत्ति का जवाब नहीं दिया और पहले के समन से मिलता जुलता समन फिर से भेज दिया.
  2. इसलिए मैं यह मानता हूं कि आपके पास इन समन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है. ED का व्यवहार मनमाना और गैर पारदर्शी है.
  3. पहले की तरह मैं फिर से कहता हूं कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं, लेकिन आपकी चुप्पी निहित स्वार्थ की पुष्टि करती है.
  4. मैं कई ऐसे मामले जानता हूं जिसमें समन अपने वाले व्यक्ति के पूछने पर प्रवर्तन निदेशालय ने विस्तृत स्पष्टीकरण दिया है.
  5. मैं फिर से आपसे मांग करता हूं कि आप मेरे सवालों का जवाब दें ताकि मैं इस जांच की मंशा दायरे को ठीक से समझ सकूं.
  6. हर बार समन मेरे तक पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच जाते हैं. इससे सवाल उठते हैं कि इस समन का उद्देश्य कोई जांच करना है या मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है?
  7. दिल्ली में राज्यसभा चुनाव है, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के नाते मैं इसमें व्यस्त हूं.
  8. दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते 26 जनवरी की तैयारी में भी लगा हुआ हूं.
  9. अगर आप कोई सवालों की फेहरिस्त भेजना चाहे तो मैं उनका जवाब दूंगा.

पिछले दिनों ईडी ने तीसरा समन तब भेजा था जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब गए हुए थे. ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि यह सब राजनीतिक साजिश है. क्योंकि ईडी को मुख्यमंत्री ने दूसरे समन के जवाब में कहा था कि वह विपश्यना के लिए जा रहे हैं, ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में समन भेजने का क्या मतलब है. बता दें कि इससे पहले गत वर्ष अप्रैल में दिल्ली शराब घोटाले में ही अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने लगातार तीन बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए तीन जनवरी यानी बुधवार को मुख्यालय बुलाया था. ईडी ने पहली बार नोटिस जारी कर 2 नवंबर सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.

यह भी पढ़ें-नपुंसक बता पति को किया मर्दानगी जांच के लिए मजबूर, हाई कोर्ट ने क्रूरता बताते हुए तलाक को दी मंजूरी

गौरतलब है कि शराब घोटाले में पूछताछ के लिए पहले भी ईडी द्वारा तलब किए गए अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने जवाब दिया था. इसमें कहा था कि कि वे हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के इस समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था. अपने जवाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें जो समन भेजा गया है उसे वापस लिया जाए. उन्होंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है और उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, मनीष सिसोदिया गत एक साल से गिरफ्तार हैं. वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाए हैं और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के खिलाफ कई मामले सामने आते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बीजेपी सुभेंदु अधिकारी से लेकर मुकुल रॉय, पेमा खांडू, अजित पवार, हिमंत बिस्वा सरमा तक सभी के खिलाफ अभियान चला रही थी और फिर वे बीजेपी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का असर शुरू, प्रदूषण से मिली मामूली राहत

Last Updated : Jan 3, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details