हैदराबाद:कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर दिए गए अरविंद केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई है. भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने केजरीवाल के बयान पर आपत्ति जताई और उस बयान पर भारत सरकार के स्पष्टीकरण पर खुशी जाहिर की है.
अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर स्ट्रेन के बयान पर सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. सिंगापुर ने केजरीवाल के बयान को बिना तथ्यों पर आधारित बताया. भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सिंगापुर ने भारतीय उच्चायुक्त कुमारन को बुलाकर अपनी बात रखी.
सिंगापुर के उच्चायुक्त ने क्या कहा सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 3 बिंदुओं के सहारे बता दिया कि सिंगापुर और भारत कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है और जो भारत के लिए नहीं है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हो चुकी है और अब ये मुद्दा खत्म करना चाहेंगे. क्योंकि भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने इस मामले में जो आश्वासन दिए हैं उनसे हम खुश हैं.
सिंगापुर के उच्चायुक्त ने क्या कहा गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल उपकरणों की कमी होने पर दुनियाभर के देशों के साथ सिंगापुर ने भी मदद का हाथ बढ़ाया था. भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान का कोरोना के खिलाफ भारत-सिंगापुर की साझा जंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम एक-दूसरे की मदद करते रहेंगे क्योंकि महामारी की कोई सीमा नहीं होती.
उच्चायुक्त ने सिंगापुर में गलत सूचना के प्रचार-प्रसार करने वालों के खिलाफ होने वाली कानूनी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दिए बयान पर इस कानून को लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. हालांकि हम भारत के स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं.
सिंगापुर के उच्चायुक्त ने क्या कहा साइमन वोंग ने कहा कि सिंगापुर की सरकार विज्ञान के स्तर पर वायरस और इसके प्रकारों से निपटना चाहेगी. हम वायरस को कोई भौगोलिक नाम नहीं देने की डब्ल्यूएचओ की सिफारिश का पालन करते हैं. हम किसी पर उंगली उठाने के बजाय वैज्ञानिक पहलू पर ज्यादा ध्यान देते हैं
ये भी पढ़ें: हमें बच्चों की चिंता और केंद्र को सिंगापुर में इमेज की फिक्र : मनीष सिसोदिया