नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिन ही 27 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब लॉकडाउन को एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है. . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बा दें, दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लागू है.
19 अप्रैल से लागू है लॉकडाउन
19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक के लिए दिल्ली में इस साल का पहला लॉकडाउन लगाया गया था. तब कोरोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे थे. बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ी जा सके, इसलिए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया था, लेकिन 6 दिन के इस लॉकडाउन के बाद भी स्थिति पटरी पर आती नहीं दिखी और फिर दिल्ली में लॉकडाउन को 10 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.