दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम ने पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजे का किया ऐलान, एक और ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा - तिरुपति में 11 मरीजों की मौत

तिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से सोमवार को 11 मौतें हो गई थीं. तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर से एक और ऑक्सीजन टैंकर तिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल पहुंचा. वहीं सीएम जगनमोहन रेड्डी ने मृतक परिवार के लोगों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.

Another oxygen tanker reached to ruya hospital at Tirupati
आंध्र प्रदेशः एक और ऑक्सीजन टैंकर तिरुपति के रुइया अस्पताल पहुंचा

By

Published : May 11, 2021, 4:20 PM IST

विशाखपट्नमःतिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से सोमवार को 11 मौतें हो गई थी. तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर से एक और ऑक्सीजन टैंकर तिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल पहुंचा है. वहीं घटना पर मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शोक जताया है. इसके अलावा उन्होंने मृतक परिवार के लोगों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

दरअसल, सोमवार की रात को तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से 11 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार रात करीब 8 बजे ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक खाली हो गया. वार्डों में मरीजों के ऑक्सीजन की आपूर्ति काट दी गई थी और स्थिति काफी गंभीर थी. पीड़ितों के सहयोगियों ने चिकित्सकों को इस बारे में सूचित भी किया था.

इस दौरान रिश्तेदार ने अस्पताल परिसर में अपने पीड़ित मरीज के पास जाकर राहत के उपाय भी किए. उन्होंने कपड़े से हवा कर अपने मरीजों के ऑक्सीजन बढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नतीजन 11 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मरीजों के रिश्तेदारों ने अपनी आंखों के सामने अपनों को जान गंवाते देख वार्डों में चीखना शुरू कर दिया, रोते हुए उनकी जान बचाने की भीख मांगने लगे. इस दृश्य से अन्य मरीज भी डर गए थे.

11 मरीजों की मौत के बाद तकरीबन रात 9 बजे ऑक्सीजन टैंकर आने के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल हुई. पीड़ित परिजनों के आक्रोश के चलते डॉक्टर और कर्मचारी वहां से गायब हो गए. पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने शिकायत की कि ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग 30 मिनट के लिए नाममात्र थी. रुइया अस्पताल में सैकड़ों कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था.

पढ़ेंःट्विटर ने कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए भारत को दिए 1.5 करोड़ डॉलर

बता दें, मुख्यमंत्री जगन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को घटना की पूरी जांच करने का आदेश दिया गया था. उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और अधिकारियों को राज्य के सभी अस्पतालों में स्थिति की निगरानी करने का आदेश दिया.

पढ़ेंःकेंद्र ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट्स पर चल रहे काम का बचाव किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details