विशाखपट्नमःतिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से सोमवार को 11 मौतें हो गई थी. तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर से एक और ऑक्सीजन टैंकर तिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल पहुंचा है. वहीं घटना पर मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शोक जताया है. इसके अलावा उन्होंने मृतक परिवार के लोगों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
दरअसल, सोमवार की रात को तिरुपति में ऑक्सीजन की कमी से 11 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार रात करीब 8 बजे ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक खाली हो गया. वार्डों में मरीजों के ऑक्सीजन की आपूर्ति काट दी गई थी और स्थिति काफी गंभीर थी. पीड़ितों के सहयोगियों ने चिकित्सकों को इस बारे में सूचित भी किया था.
इस दौरान रिश्तेदार ने अस्पताल परिसर में अपने पीड़ित मरीज के पास जाकर राहत के उपाय भी किए. उन्होंने कपड़े से हवा कर अपने मरीजों के ऑक्सीजन बढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नतीजन 11 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मरीजों के रिश्तेदारों ने अपनी आंखों के सामने अपनों को जान गंवाते देख वार्डों में चीखना शुरू कर दिया, रोते हुए उनकी जान बचाने की भीख मांगने लगे. इस दृश्य से अन्य मरीज भी डर गए थे.